बांग्लादेश हिंसा पर साक्षी महाराज का बयान: “देश देख रहा है, विपक्ष मौन”

Share this
BBN24/उत्तर प्रदेश : भाजपा सांसद साक्षी महराज ने बांग्लादेश में हो रही हिंसा को लेकर कड़ा बयान दिया, जिसमें उन्होंने कहा कि पूरा देश इस हिंसा को देख रहा है, जहां मंदिरों को निशाना बनाया जा रहा है और हिंदू लड़कियों पर अत्याचार हो रहा है। उन्होंने प्रधानमंत्री और गृहमंत्री की चिंता का उल्लेख करते हुए विपक्ष के नेताओं, जैसे कांग्रेस के राहुल गांधी और सपा के अखिलेश यादव, की चुप्पी पर सवाल उठाया। साक्षी महराज ने विपक्ष की इस स्थिति पर गंभीर आपत्ति जताई।
भाजपा सांसद साक्षी महराज ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं, सिखों, ईसाइयों, और बौद्धों के खिलाफ हो रही हिंसा पर विपक्ष ने एक भी शब्द नहीं बोला है। उन्होंने कहा कि विपक्ष भारत में अल्पसंख्यकों की वकालत करता है, लेकिन बांग्लादेश के अल्पसंख्यकों के लिए उनकी चुप्पी बताती है कि वे न तो हिंदू के हैं और न ही मुसलमान के। साक्षी महराज ने विपक्ष पर तुष्टिकरण की राजनीति करने और देश को भ्रमित करने का आरोप लगाया। उन्होंने यह भी बताया कि बांग्लादेश में अंतरिम सरकार बनने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का आग्रह किया है।