बड़ी खबर
भविष्य में हमारी धरती पर होने वाले हमलों पर कड़ी कार्रवाई करेंगे: रूस यूक्रेन से

BBN24 DESK रूस ने यूक्रेन को यह कहते हुए चेतावनी जारी की है कि वह भविष्य में रूसी क्षेत्र में किसी भी तरह की घुसपैठ का “बेहद” कड़ा जवाब देगा। रूसी शहर बेलगोरोद पर हाल के हमलों के बाद यह खतरा आया, जिसके लिए मास्को ने कीव को दोषी ठहराया है। हमलों के बाद, रूस ने कहा कि उसने बेलगॉरॉड में कम से कम 70 “यूक्रेनी तोड़फोड़ करने वालों” को मार डाला है।