आईसीसी ने टी20 विश्व कप 2026 को लेकर किया बड़ा बदलाव, बांग्लादेश बाहर, स्कॉटलैंड को मिला मौका

नई दिल्ली : आईसीसी टी20 विश्व कप 2026 को लेकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने अहम फैसला लेते हुए टूर्नामेंट की टीम सूची में बदलाव किया है। आईसीसी ने बांग्लादेश क्रिकेट टीम को प्रतियोगिता से बाहर कर दिया है, जबकि उसकी जगह स्कॉटलैंड को टूर्नामेंट में शामिल किया गया है। परिषद ने इस निर्णय की आधिकारिक घोषणा कर दी है।
आईसीसी की ओर से जारी जानकारी के अनुसार, स्कॉटलैंड को उसी ग्रुप में रखा गया है, जहां पहले बांग्लादेश की टीम शामिल थी। टूर्नामेंट के कार्यक्रम में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है और स्कॉटलैंड टीम तय शेड्यूल के अनुसार ही अपने मुकाबले खेलेगी।
बताया जा रहा है कि आईसीसी ने पहले ही बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को टूर्नामेंट से जुड़ी कुछ औपचारिक प्रक्रियाओं को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए थे। तय समय सीमा के भीतर आवश्यक पुष्टि और दस्तावेज पूरे नहीं किए जाने के कारण परिषद को यह सख्त फैसला लेना पड़ा। आईसीसी का कहना है कि वैश्विक टूर्नामेंट में भागीदारी के लिए नियमों और समयसीमा का पालन अनिवार्य होता है।
सूत्रों के अनुसार, कई बार याद दिलाने के बावजूद बांग्लादेश की ओर से स्पष्ट जवाब नहीं मिलने पर आईसीसी ने वैकल्पिक टीम को शामिल करने का निर्णय लिया। इसके बाद रैंकिंग और पात्रता के आधार पर स्कॉटलैंड को मौका दिया गया।
अब स्कॉटलैंड टीम ग्रुप चरण में इंग्लैंड, वेस्टइंडीज और इटली के खिलाफ कोलकाता में अपने मुकाबले खेलेगी, जबकि एक अन्य मैच नेपाल के खिलाफ मुंबई में निर्धारित है। स्कॉटलैंड अपना पहला मैच 7 फरवरी को खेलेगा।
आईसीसी के इस फैसले से क्रिकेट जगत में चर्चाओं का दौर तेज हो गया है। वहीं, स्कॉटलैंड के लिए यह टी20 विश्व कप खुद को अंतरराष्ट्रीय मंच पर साबित करने का सुनहरा अवसर माना जा रहा है।



