नाले पर पुल नहीं, ट्यूब पर शव ढोने को मजबूर ग्रामीण – वीडियो वायरल

बलौदाबाजार भाटापारा :-जिले के पलारी तहसील अंतर्गत ग्राम छेरकाडीह में इंसानियत को झकझोर देने वाली तस्वीर सामने आई है। गांव के बीच बहने वाले नाले पर पुल नहीं होने के कारण ग्रामीणों को एक महिला के शव को ट्यूब पर रखकर पार कराना पड़ा। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
जानकारी के मुताबिक, गांव की टिकेश्वरी निषाद (35 वर्ष) लंबे समय से बीमार थीं और गुरुवार सुबह उनका निधन हो गया। अंतिम संस्कार के लिए शव को ससुराल भंवरगढ़ ले जाया जा रहा था, लेकिन बीच में बहने वाले नाले ने बड़ा अवरोध खड़ा कर दिया। मजबूरी में ग्रामीणों ने ट्यूब का सहारा लिया और शव को रस्सियों व सहारे से दूसरी ओर पहुँचाया।
ग्रामीणों का कहना है कि वे वर्षों से नाले पर पुल निर्माण की मांग कर रहे हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से अब तक कोई पहल नहीं की गई। पहले भी इसी नाले से स्कूली छात्र-छात्राओं को होने वाली दिक्कतों की खबरें प्रमुखता से सामने आ चुकी हैं।
आज की यह घटना प्रशासनिक लापरवाही और ग्रामीणों की दुश्वारी को उजागर कर रही है, जिसने इलाके के लोगों में नाराजगी और आक्रोश को और गहरा कर दिया है।