Share this
जशपुर 11 नवम्बर 2022: RSS के सरसंघचालक मोहन भागवत के दो दिन जशपुर प्रवास को लेकर स्वागत तथा सुरक्षा की तैयारियां जोर शोर से शुरू हो गई हैं। मोहन भागवत 13 नवंबर को रांची से जशपुर पहुंच कर अखिल भारतीय कल्याण आश्रम के विभिन्न कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। इस दौरान वे शाम को संघ की शाखा में भी शामिल होंगे। कल्याण आश्रम द्वारा वनवासियों की भलाई के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के कार्यक्रम का अवलोकन भी करेंगे।
मोहन भागवत रात्रि विश्राम कल्याण आश्रम मे ही करेंगे। 14 नवंबर को बिरसा मुंडा प्रतिमा पर माल्यार्पण और आदिवासियों की विशाल रैली के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री दिलीप सिंह जूदेव की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। इस कार्यक्रम के बाद मोहन भागवत एक सभा को इसी संबोधित करेंगे। RSS प्रमुख का आगमन को लेकर जोरशोर से तैयारियां शुरू हो गई हैं।