RO.NO. 01
खेल

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ धमाकेदार प्रदर्शन से रोहित पहुंचे रैंकिंग के शिखर पर

Ro no 03

Cricket News : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने नया इतिहास रच दिया है। उन्होंने पहली बार आईसीसी वनडे बल्लेबाज रैंकिंग में नंबर-1 स्थान हासिल किया है। खास बात यह है कि 38 वर्ष की उम्र में यह मुकाम पाने वाले रोहित दुनिया के सबसे उम्रदराज बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने वनडे में शीर्ष रैंकिंग हासिल की हो।

एडिलेड में 73 रन और सिडनी में नाबाद 121 रन की शानदार पारियों ने रोहित को रैंकिंग में दो पायदान ऊपर पहुंचा दिया। इस प्रदर्शन के बाद उन्होंने अफगानिस्तान के इब्राहिम जादरान और टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को पछाड़कर शीर्ष स्थान अपने नाम किया।

वनडे में 33 शतकों के मालिक रोहित ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी मुकाबले में विराट कोहली (74)* के साथ मिलकर भारत को 9 विकेट से यादगार जीत दिलाई थी। हालांकि सीरीज टीम इंडिया के पक्ष में नहीं रही, लेकिन रोहित के व्यक्तिगत प्रदर्शन ने सबका दिल जीत लिया।

वहीं, भारतीय ऑलराउंडर अक्षर पटेल को भी शानदार प्रदर्शन का फायदा मिला है। सिडनी मैच में उनकी कसी हुई गेंदबाजी के चलते वे गेंदबाजों की रैंकिंग में 6 पायदान ऊपर चढ़कर 31वें स्थान पर पहुंच गए हैं, जबकि ऑलराउंडर्स की सूची में उन्होंने 4 स्थान की छलांग लगाते हुए 8वां स्थान हासिल किया।

अन्य खिलाड़ियों की बात करें तो न्यूजीलैंड के स्पिनर मिचेल सैंटनर तीन स्थान की बढ़त के साथ चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं, जबकि ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड दो पायदान ऊपर उठकर 8वें नंबर पर आ गए हैं। इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने भी 23 स्थान की छलांग लगाते हुए वनडे बल्लेबाजों की सूची में 25वां स्थान प्राप्त किया है।

टेस्ट रैंकिंग में भी बदलाव देखने को मिला है। पाकिस्तान के खिलाफ रावलपिंडी टेस्ट में शानदार प्रदर्शन करते हुए दक्षिण अफ्रीका के केशव महाराज 9 विकेट झटककर 13वें स्थान पर पहुंच गए हैं, जबकि उनके साथी साइमन हार्मर 6 विकेट की बदौलत 26 पायदान ऊपर चढ़कर 45वें स्थान पर आ गए हैं।

Share this

Kailash Jaiswal

"BBN24 News - ताजा खबरों का सबसे विश्वसनीय स्रोत! पढ़ें छत्तीसगढ़, भारत और दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, खेल, व्यवसाय, मनोरंजन और अन्य अपडेट सबसे पहले।"

Related Articles

Back to top button