RMSA सामग्री सप्लाई घोटाला फूटा – 24 पोटाकेबिन अधीक्षक पद से हटाए गए, करोड़ों की गड़बड़ी उजागर

बीजापुर | बीजापुर जिले में शिक्षा विभाग के अंतर्गत राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान (RMSA) के तहत बड़ा घोटाला सामने आया है। करोड़ों की सामग्री सप्लाई गड़बड़ी के खुलासे के बाद जिला प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई करते हुए चारों ब्लॉकों के 24 पोटाकेबिन अधीक्षकों को पद से हटा दिया है।
जांच रिपोर्ट का खुलासा
एसडीएम जांच रिपोर्ट में पाया गया कि 26 पोटाकेबिनों के लिए सामग्री सप्लाई में भारी अनियमितताएँ हुईं। बिना किसी टेंडर प्रक्रिया और क्रय नियमों का पालन किए ही विभाग ने 1.20 करोड़ रुपये से अधिक का भुगतान कर दिया था।
प्रशासन की सख्ती
जिला प्रशासन ने इस गड़बड़ी को गंभीर मानते हुए तत्काल प्रभाव से अधीक्षकों की जिम्मेदारियाँ वापस ले लीं। वहीं, दोषियों की जिम्मेदारी तय करने की कार्रवाई भी शुरू हो गई है।
एफआईआर दर्ज
घोटाले में संलिप्त पाए गए दो कर्मचारियों पर पहले ही FIR दर्ज हो चुकी है। अब अन्य जिम्मेदार अधिकारियों व शिक्षकों की भूमिका की भी जांच होगी।
जिलेभर में हलचल
इस बड़े घोटाले ने शिक्षा व्यवस्था और प्रशासन की पारदर्शिता पर सवाल खड़े कर दिए हैं। जिलेभर में चर्चा है कि करोड़ों रुपये की गड़बड़ी के पीछे और भी बड़े अधिकारी शामिल हो सकते हैं।
आगे क्या?
- दोषी पाए जाने वालों पर निलंबन व विभागीय कार्रवाई होगी।
- भुगतान प्रक्रिया में मिली गड़बड़ी की आर्थिक जिम्मेदारी तय होगी।
- RMSA योजना की पारदर्शिता के लिए जिला स्तर पर नई निगरानी समिति बनेगी।