छत्तीसगढ़
ट्रांसफर आदेश की अवहेलना पर राजस्व पटवारी निलंबित

बलरामपुर। जिले में ट्रांसफर आदेश का पालन नहीं करने पर एक राजस्व पटवारी को निलंबित कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि पटवारी ने भारमुक्त होने के बाद भी निर्धारित तिथि पर नया पदभार ग्रहण नहीं किया, जिससे प्रशासनिक कार्य प्रभावित हुए।
उच्च अधिकारियों के आदेशों की अवहेलना को गंभीर मानते हुए कलेक्टर राजेंद्र कटारा ने पटवारी के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की है।
प्रशासनिक सूत्रों के मुताबिक, नियमों के उल्लंघन पर आगे भी कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।




