अन्य खबरेंछत्तीसगढ़बड़ी खबरराज्य

मुख्यमंत्री की उपस्थिति में जुड़े रिश्ते, संवरा भविष्य: नवविवाहितों को आशीर्वाद, सामुदायिक भवन व कोचिंग सुविधा की सौगात

रायपुर। बलौदाबाजार में आयोजित गोंडवाना सामाजिक विवाह एवं महासम्मेलन में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने 44 नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया और उनके सुखद दांपत्य जीवन की शुभकामनाएँ दीं। यह आयोजन आदिवासी ध्रुव गोंड समाज, खल्लारी महाकालेश्वर के तत्वावधान में नवीन कृषि उपज मंडी परिसर में पारंपरिक गोंडी रीति-रिवाजों के साथ संपन्न हुआ।

मुख्यमंत्री ने भगवान बूढ़ा देव की पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि की कामना की। उन्होंने कहा कि सामूहिक विवाह सामाजिक एकता और सहयोग को बढ़ावा देने के साथ-साथ आर्थिक रूप से भी सहायक होते हैं। मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत नवविवाहित जोड़ों को आर्थिक सहायता राशि का चेक और आवश्यक विवाह सामग्री प्रदान की गई। उन्होंने कहा कि यह योजना आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के लिए संबल बनकर उभरी है, जिससे वे गरिमा के साथ अपने परंपरागत रीति-रिवाजों के अनुसार विवाह सम्पन्न कर सकें।

मुख्यमंत्री की उपस्थिति में जुड़े रिश्ते, संवरा भविष्य: नवविवाहितों को आशीर्वाद, सामुदायिक भवन व कोचिंग सुविधा की सौगात

शिक्षा के क्षेत्र में नई पहल: कोचिंग सुविधा के लिए एमओयू

जिले के विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु बेहतर सुविधा प्रदान करने के उद्देश्य से जिला प्रशासन और न्यूवोको सीमेंट समूह के बीच एमओयू (MoU) किया गया। इसके तहत विद्यार्थियों को जिले से बाहर उन्नत कोचिंग संस्थानों में अध्ययन की सुविधा मिलेगी। कार्यक्रम में समाज के उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रतिभावान व्यक्तियों का सम्मान भी किया गया।

सरकार की योजनाओं और विकास कार्यों का उल्लेख

मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने मोदी जी की गारंटी को पूरा करते हुए अधिकांश वादों को निभाया है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 18 लाख नए आवास स्वीकृत किए गए हैं, महतारी वंदन योजना से महिलाएँ आर्थिक रूप से सशक्त हो रही हैं, और मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना से वरिष्ठ नागरिकों को निःशुल्क तीर्थ यात्रा का अवसर मिल रहा है।

मुख्यमंत्री की उपस्थिति में जुड़े रिश्ते, संवरा भविष्य: नवविवाहितों को आशीर्वाद, सामुदायिक भवन व कोचिंग सुविधा की सौगात

गोंड समाज की मांगों को ध्यान में रखते हुए बलौदाबाजार और खल्लारी-सुहेला में सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 20-20 लाख रुपए की घोषणा की गई। कार्यक्रम में राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा, विधायक तुलेश्वर नेताम, गोंड समाज के जिला अध्यक्ष भागबली ध्रुव सहित कई जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित रहे।

Share this

Kailash Jaiswal

"BBN24 News - ताजा खबरों का सबसे विश्वसनीय स्रोत! पढ़ें छत्तीसगढ़, भारत और दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, खेल, व्यवसाय, मनोरंजन और अन्य अपडेट सबसे पहले।"

Related Articles

Back to top button