छत्तीसगढ़

पिछले वर्ष की तुलना में अपराधों में आई कमी, चोरी, लूट मामलों में रिकवरी परसेंट 40 से बढ़कर हुआ 70 प्रतिशत

रायगढ़। 6 अक्टूबर को पुलिस कंट्रोल रूम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सदानंद कुमार द्वारा जिले के राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना, चौकी प्रभारी की बैठक लेकर चुनावी तैयारी एवं लंबित अपराध, शिकायतों व कार्यवाही की समीक्षा किया गया। माह सितंबर 2022 और सितंबर 2023 में दर्ज अपराध, अपराधों का निराकण, प्रतिबंधक व लघु अधिनियम के तहत की गई कार्यवाही का तुलनात्मक समीक्षा पर पाया गया कि संपत्ति संबंधी अपराधों का रिकवरी परसेंट बढ़ा है, पिछले साल रिकवरी परसेंट 40 था जो इस वर्ष बढ़कर 70% है ।

संपत्ति संबंधी अपराधों में पिछले वर्ष लूट के 22 मामले थे जो इस वर्ष 9 है। महिला संबंधी मामलों में दुष्कर्म के मामले पिछले साल 102 थे जबकि इस वर्ष 92 प्रकरण दर्ज हुए, नाबालिकों के गुम संबंधी अपहरण के दर्ज अपराध पिछले साल 102 थे , इस वर्ष 91 है जिसमे कमी देखी गई । धोखाधड़ी के मामलों में भी कमी आई है पिछले वर्ष धोखाधड़ी के 80 मामले पंजीबद्ध किए गए थे जो इस वर्ष 56 है । कुछ अपराधों की ओर विशेष ध्यान देने निर्देशित किया गया है जिनके गत वर्ष हत्या के 52 मामले थे जो इस वर्ष 51 हैं, हत्या के प्रयास के पिछले साल 30 प्रकरण जो इस वर्ष 28 प्रकरण, इसी प्रकार चोरी/नकब्जानी के पिछले साल 553 मामले थे जो इस वर्ष 531 है ।ओवरऑल चुनावी वर्ष होने के कारण लघु अधिनियम जैसे जुआ सट्टा शराब के तहत ज्यादा कार्यवाहियों के कारण पिछले वर्ष माह सितंबर तक जिले में 2891 अपराध दर्ज किए गए थे जिसमें अल्प कमी के साथ , इस वर्ष माह सितंबर तक 2705 अपराध पंजीबद्ध होना पाया गया ।अवैध शराब पर कार्यवाही में पिछले साल की तुलना में बढोत्तरी हुई है पिछले साल अवैध शराब के 1538 मामले दर्ज किए गए थे, वहीं इस साल 1875 मामले दर्ज किए जा चुके हैं। वहीं मोटर व्हीकल एक्ट की कार्यवाही में रिकार्ड वृद्धि हुई है पिछले साल माह सितंबर तक 12,056 मोटर व्हीकल एक्ट के मामलों में चालानी कार्यवाही की गई थी जो इस वर्ष 33,572 की जा चुकी है।

पिछले साल के 9 महीना की तुलना में इस वर्ष सितंबर माह तक प्रतिबंधात्मक कार्यवाही में काफी वृद्धि है पिछले साल 4,265 प्रकरण दर्ज किए गए थे जो इस वर्ष 7,194 प्रकरण कार्यवाही के किये जा चुके है। पिछले एक साल में रायगढ़ पुलिस को एसएसपी सदानंद कुमार के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में कई बड़े मामलों का शीघ्र पटाक्षेप करने में सफलता प्राप्त हुई है, हाल ही में रायगढ़ पुलिस को एक्सिस बैंक डकैती में अभूतपूर्व सफलता मिली, केवड़ाबाड़ी बस स्टैंड के पास युवक से ₹9 लाख रुपए लूटपाट के 3 आरोपी भी पकड़े गये ।साइबर क्राइम के मामलों में रायगढ़ पुलिस ने जामताड़ा गिरोह के साथ कई ठगों को सलाखों के पीछे भेजा । कई ब्लाइंड मर्डर मामलों का शीघ्र खुलासा किया गया जिसमें- पालीघाट डबल मर्डर, लैलूंगा का दियागढ़ गोलीकांड, एनएच49 में मिले युवक के शव मामलों का पुलिस ने शीघ्र पटाक्षेप किया। अवैध शराब तथा मादक पदार्थों की खरीदी-बिक्री करने वालों और ऑनलाइन सट्टा खिलाने वालों पर थानों की टीम के साथ सायबर सेल की टीम लगातार सक्रिय रहकर कार्यवाही कर रही है।

Share this

Kailash Jaiswal

"BBN24 News - ताजा खबरों का सबसे विश्वसनीय स्रोत! पढ़ें छत्तीसगढ़, भारत और दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, खेल, व्यवसाय, मनोरंजन और अन्य अपडेट सबसे पहले।"

Related Articles

Back to top button