Share this
जगदलपुर. कांग्रेस में भी टिकट जारी होते ही बगावत शुरू हो गई है. कांग्रेस नेता टीवी रवि जगदलपुर से निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे. रवि आज जगदलपुर विधानसभा से निर्दलीय नामांकन फॉर्म भरने मां दंतेश्वरी से आशीर्वाद लेकर अपने समर्थकों के साथ बाइक रैली निकालकर शक्ति प्रदर्शन करते हुए निर्वाचन कार्यालय पहुंचे.टीवी रवि 2018 के विधानसभा चुनाव में भी दावेदारी का ताल ठोक रहे थे. अब 2023 में भी टिकट नहीं मिली तो कांग्रेस से बगावत कर दिए हैं. जगदलपुर विधानसभा को लेकर कांग्रेस में मंथन चल रहा था मंथन. कल कांग्रेस की प्रत्याशी के नाम पर मोहर लगने के बाद आज टीवी रवि निर्दलीय चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है और अपने समर्थकों के साथ सैकड़ों की संख्या में बाइक रैली की शक्ल में नामांकन पत्र लेने पहुंचे. बता दें कि कांग्रेस ने जगदलपुर से जतीन जयसवाल को टिकट दिया है.