RBI Recruitment 2026: बैंकिंग सेक्टर में करियर का मौका: आरबीआई में 572 पदों पर भर्ती शुरू

नई दिल्ली: सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने शानदार अवसर पेश किया है। आरबीआई ने ऑफिस अटेंडेंट के कुल 572 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। इस भर्ती की खास बात यह है कि इसके लिए केवल 10वीं पास उम्मीदवार ही आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया 15 जनवरी 2026 से शुरू हो चुकी है और इच्छुक अभ्यर्थी 4 फरवरी 2026 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
यह भर्ती आरबीआई की आधिकारिक वेबसाइट और करियर पोर्टल के माध्यम से की जा रही है।
देश के कई शहरों में होंगी नियुक्तियां
आरबीआई ने इस भर्ती के तहत देशभर के 14 प्रमुख शहरों में अपने कार्यालयों के लिए पद निर्धारित किए हैं। इनमें उत्तर प्रदेश, दिल्ली, बिहार, राजस्थान, महाराष्ट्र, कोलकाता, गुवाहाटी और जयपुर जैसे शहर शामिल हैं। सबसे अधिक पद उत्तर प्रदेश के कानपुर और लखनऊ कार्यालयों के लिए रखे गए हैं। कुल 572 पदों पर नियुक्ति की जाएगी।
कौन कर सकता है आवेदन
इस भर्ती के लिए उम्मीदवार का 10वीं पास होना अनिवार्य है। आवेदन करने वाले अभ्यर्थी ने उसी राज्य या केंद्र शासित प्रदेश से 10वीं की परीक्षा पास की हो, जहां के कार्यालय के लिए वह आवेदन कर रहा है। स्नातक या उससे अधिक योग्यता रखने वाले उम्मीदवार इस भर्ती के पात्र नहीं माने जाएंगे।
उम्र सीमा की बात करें तो न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 25 वर्ष निर्धारित की गई है। आरक्षित वर्गों को नियमों के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी। साथ ही संबंधित क्षेत्र की स्थानीय भाषा का ज्ञान भी जरूरी होगा।
चयन कैसे होगा
चयन प्रक्रिया दो चरणों में पूरी की जाएगी। पहले चरण में ऑनलाइन लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी, जिसमें सामान्य ज्ञान, गणित, रीजनिंग और अंग्रेजी के सरल प्रश्न पूछे जाएंगे। लिखित परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को दूसरे चरण में स्थानीय भाषा ज्ञान परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा।
सैलरी और सुविधाएं
ऑफिस अटेंडेंट पद पर चयनित उम्मीदवारों को आकर्षक वेतन के साथ कई सरकारी सुविधाएं दी जाएंगी। बेसिक पे के अलावा विभिन्न भत्तों को मिलाकर कुल मासिक वेतन करीब 46,000 रुपये तक हो सकता है।
आवेदन शुल्क
सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 450 रुपये प्लस जीएसटी निर्धारित किया गया है। वहीं, एससी, एसटी, दिव्यांग और पूर्व सैनिक उम्मीदवारों के लिए शुल्क में छूट दी गई है। आरबीआई के वर्तमान कर्मचारियों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।
ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
उम्मीदवारों को आवेदन के लिए RBI के करियर पोर्टल पर जाना होगा। वहां ऑफिस अटेंडेंट भर्ती से जुड़े लिंक पर क्लिक कर रजिस्ट्रेशन करना होगा। लॉगिन के बाद आवेदन फॉर्म भरकर जरूरी दस्तावेज अपलोड करने होंगे। शुल्क जमा करने के बाद फॉर्म सबमिट कर उसकी एक प्रति डाउनलोड कर सुरक्षित रख लें।



