अन्य खबरें

कच्चा आम या पका आम ,जानें कैनसा है बेहतर

लाइफस्टाइल : गर्मियों का मौसम मीठे आमों का मौसम भी कहलाता है। आम एक ऐसा फल है, जो सभी को बेहद पसंद आता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि, सिर्फ स्वाद में ही नहीं बल्कि आम पोशण देने में भी सबसे आगे है।

हालांकि, इस बात को लेकर आज तक बहस चलती आ रही है कि कौन सा आम (Ripe Mango vs Raw Mango) ज्यादा लाभकारी है? कच्चा आम या पका हुआ आम? आइए आज हम आपको दोनों तरह के आमों की विशेशताओं के बारे में बताते हैं, जिससे आप चुन सकते हैं कि, कौनसी तरह का आम ज्यादा बेहतर है।

कच्चा आम

कच्चा आम, जिसे हरा आम भी कहा जाता है, आम के कच्चे रूप को कहा जाता। यह आम तौर पर तीखा और सख्त होता है, जिसकी बाहरी स्किन हरी होती है। कच्चे आम का इस्तेमाल आमतौर पर दुनिया भर की कई डिशेज और स्वादिष्ट व्यंजनों, सलाद, अचार और चटनी में किया जाता है।
विटामिन सी – कच्चे आम विटामिन सी का एक अच्छा सोर्स हैं, जो इम्यूनिटा को बढ़ाता है साथ ही, हेल्दी स्किन के लिए भी बेहद जरूरी होता है।

एंटीऑक्सिडेंट में हाई- पके आम की तरह, कच्चे आम में क्वेरसेटिन, आइसोक्वेरसिट्रिन, फिसेटिन और गैलिक एसिड जैसे एंटीऑक्सिडेंट होते हैं, जो शरीर को ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस और सूजन से बचाने में मदद करते हैं।

डाइजेशन: कच्चे आम में एमाइलेज जैसे एंजाइम होते हैं, जो कार्बोहाइड्रेट के पाचन में मदद करते हैं । साथ ही, प्रोटीन को तोड़ने में मदद करते हैं, इससे बेहतर डाइजेशन में मदद मिलती है।

कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल करता है: कुछ रिसर्च से पता चलता है कि कच्चे आम में बायोएक्टिव कोलेस्ट्रॉल के लेवल को कंट्रोल करने में मदद कर सकते हैं, जिससे हार्ट डिजीज का खतरा कम हो जाता है।

पका हुआ आम

पके आम मीठे, रसीले होते हैं। पके आम कई तरह के होते हैं, जिनकी पहचान उनकी स्किन या कलर से की जाती है। मैंगों को डेसर्ट, स्मूदी, जूस और स्नैक्स के रूप में खाया जाता है।
पके आम के हेल्थ बेनिफिट्स

विटामिन और मिनरल में हाई: पके आम विटामिन ए, विटामिन सी, विटामिन ई, पोटेशियम और फोलेट जैसे जरूरी विटामिन और मिनरल से भरे होते हैं, जो पूरी बॉड़ी हेल्थ के लिए जरूरी होता है।
इम्यूनिटी: पके आम में विटामिन सी की हाई मात्रा इम्यून सिस्टम को स्ट्रॉन्ग करने में मदद करती है, जिससे बॉडी को इंफेक्शन और बीमारियों से लडने में मदद मिलती है।

आंखों के विजन में सुधा: पके आम में बीटा-कैरोटीन अच्छी मात्रा में होता है, जो शरीर में विटामिन ए में बदल जाता है। हेल्दी विजन बनाए रखने और उम्र से संबंधित बीमारियों को रोकने के लिए विटामिन ए जरूरी होता है।

स्किन हेल्थ के लिए है जरूरी: पके आम में विटामिन सी और एंटीऑक्सिडेंट कोलेजन प्रोडक्शन को बढ़ावा देने में मदद करते हैं, जो स्किन को स्ट्रॉन्ग और यंग बनाए रखता है।

इन फलों में होता है दूध से ज्यादा कैल्शियम, जरूर करें डाइट में शामिल
बच्चों की मेंटल हेल्थ बिगाड़ती हैं पेरेंट्स की ये आदतें

‘हसिया’ खरीदने के लिए आधार कार्ड देना जरूरी होगा, किशोरों को बिक्री नहीं करने के निर्देश

भारत में लॉन्च हुआ नया इलेक्ट्रिक स्कूटर River Indie, 5 साल की मिलेगी वारंटी, जानिए कितनी है कीमत …

मोहन भागवत का बयान हमारे लिए ‘मार्गदर्शन’: केशव प्रसाद मौर्य
बच्चों की मेंटल हेल्थ बिगाड़ती हैं पेरेंट्स की ये आदतें

इन फलों में होता है दूध से ज्यादा कैल्शियम, जरूर करें डाइट में शामिल

सेहत के लिए रामबाण से कम नहीं है लौंग का पानी, मिलते हैं ये 4 गजब फायदे

Share this
RO.NO. 13129/116

Kailash Jaiswal

"BBN24 News - ताजा खबरों का सबसे विश्वसनीय स्रोत! पढ़ें छत्तीसगढ़, भारत और दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, खेल, व्यवसाय, मनोरंजन और अन्य अपडेट सबसे पहले।"

Related Articles

Back to top button