,

Rath Yatra : कल नगर भ्रमण पर निकलेंगे महाप्रभु जगन्नाथ, इतिहास में पहली बार 10 दिन टेंट में बिताएंगे, प्रशासन के उदासीन रवैये से नहीं हो पाया मंदिर का जीर्णोद्धार

Share this

कांकेर. 06 जुलाई 2024: रविवार सात जुलाई को महाप्रभु भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकाली जाएगी. भगवान जगन्नाथ कांकेर में राजापारा स्थित अपने मंदिर से रथ पर सवार होकर नगर भ्रमण करेंगे, लेकिन 92 साल के इतिहास में ऐसा पहली बार होगा, जब भगवान जगन्नाथ टेंट में विराजमान होंगे.

बताया जा रहा है कि जनकपुर वार्ड स्थित गुंडिचा मंदिर जर्जर है, जिसकी वजह से भगवान वहां विराजमान नहीं हो सकते. 3 सालों से भगवान अपने रथ में सवार होकर अपने मंदिर के ही एक स्टोर रूम में 10 दिन बिता चुके हैं. इस बार वार्डवासियों की आग्रह पर भगावन फिर से अपनी मौसी के घर जनकपुर पहुंचेंगे, लेकिन इस बार भगवान को 10 दिन टेंट में बिताना होगा. मंदिर नहीं बनने के पीछे मंदिर समिति प्रशासन के उदासीन रवैये का हवाला दे रही है, जिसके कारण अब तक मंदिर का जीर्णोद्धार नहीं हो पाया है.

Related Posts