छत्तीसगढ़
विजयदशमी के अवसर पर किया गया रावण दहन,

रामानुजगंज। विजयदशमी के अवसर पर रामानुजगंज हाई स्कूल मैदान में रावण दहन का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर नन्हे-मुन्ने बच्चे राम, लक्ष्मण, जानकी और हनुमान के रूप में शामिल होकर आकर्षण का केंद्र बने।
कार्यक्रम में रावण दहन के माध्यम से बुराई पर अच्छाई की जीत का संदेश दिया गया। भजन संध्या और रंग-बिरंगी आतिशबाजी ने माहौल को भक्तिमय और उल्लासपूर्ण बना दिया।
इस अवसर पर परम शांति धाम के स्वामी परमात्मानंद महाराज की विशेष उपस्थिति रही। कार्यक्रम का आयोजन सागर मोती फाउंडेशन अध्यक्ष रमन अग्रवाल के तत्वाधान में किया गया। स्थानीय नागरिकों की भारी भीड़ कार्यक्रम में उमड़ी और रावण दहन के साक्षी बने।