RO.NO. 01
खेल

रायपुर तैयार सुपर संडे क्लैश के लिए, इंडिया-SA वनडे में कौन पड़ेगा भारी?

Ro no 03

रायपुर। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच आज राजधानी रायपुर के वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले वनडे मुकाबले को लेकर जबरदस्त माहौल है। शहर में क्रिकेट का जुनून चरम पर है और स्टेडियम में तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी कर दी गई है। सोमवार शाम और मंगलवार को दोनों टीमों ने प्रैक्टिस सेशन में जमकर मेहनत की, जिससे साफ है कि मुकाबला रोमांचक होने वाला है।

टॉस और मैच टाइमिंग

आज का टॉस दोपहर 1 बजे होगा और 1:30 बजे से मैच की शुरुआत होगी। यह सीरीज का दूसरा मुकाबला है।

कोहली-रोहित फिर दिखाएंगे कमाल?

रांची में खेले गए पहले मैच में भारत ने शानदार जीत हासिल की थी। विराट कोहली और रोहित शर्मा के दमदार प्रदर्शन ने टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई। सीरीज में भारत फिलहाल 1-0 से आगे है। रायपुर में एक बार फिर इन दोनों सीनियर खिलाड़ियों से बड़ी पारी की उम्मीद की जा रही है।

रायपुर में वनडे की वापसी, फैंस में जबरदस्त उत्साह

करीब तीन साल बाद रायपुर में कोई वनडे मैच होने जा रहा है। इसी वजह से टिकट काउंटरों से लेकर शहर की गलियों तक क्रिकेट का अलग ही जोश देखने को मिल रहा है। पहले मैच में कोहली और रोहित की फॉर्म ने दर्शकों को और उत्साहित कर दिया है। फैंस मान रहे हैं कि रायपुर में भी दोनों खिलाड़ी धमाकेदार प्रदर्शन कर सकते हैं।

भारत की संभावित प्लेइंग लाइन-अप

भारत की ओर से जिन खिलाड़ियों के मैदान में उतरने की संभावना है—
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत, वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, नितीश रेड्डी, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, रुतुराज गायकवाड़, ध्रुव जुरेल।

दक्षिण अफ्रीका की संभावित टीम

टेम्बा बावुमा की अगुवाई में दक्षिण अफ्रीका की संभावित टीम—
बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, एडेन मार्कराम, मार्को यानसन, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, रयान रिकेल्टन, टोनी डी ज़ोरज़ी, डेवाल्ड ब्रेविस, कॉर्बिन बॉश, बर्गर, प्रेनेलन सुब्रायन, ब्रीत्ज़के, रूबिन हर्मन।

क्या होगा आज?

रायपुर में भारत के पास सीरीज पर कब्जा जमाने का मौका है, जबकि दक्षिण अफ्रीका की टीम वापसी करने के इरादे से मैदान में उतरेगी। भीड़, माहौल और खिलाड़ियों की फॉर्म—सब कुछ इस मुकाबले को खास बना रहा है।

Share this

Kailash Jaiswal

"BBN24 News - ताजा खबरों का सबसे विश्वसनीय स्रोत! पढ़ें छत्तीसगढ़, भारत और दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, खेल, व्यवसाय, मनोरंजन और अन्य अपडेट सबसे पहले।"

Related Articles

Back to top button