,

Raipur Police Action: 4 युवा गांजा सप्लाई करते गिरफ्तार, कार से कर रहे थे स्मगलिंग

Share this

रायपुर : गांजा तस्करी Ganja smuggling करते राजस्थान के 2 अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर सहित 4 युवा गिरफ्तार हुए है। एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट अंतर्गत गठित नारकोटिक्स सेल Narcotics Cell की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि कुछ व्यक्ति चारपहिया वाहन में गांजा रखें है। टाटीबंध चौक Tatiband Chowk से जरवाय बी.एस.यू.पी. कालोनी की ओर जा रहे है। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना प्रभारी कबीर नगर को आरोपियों की पतासाजी कर गांजा के साथ रंगे हाथ पकड़ने निर्देशित किया गया।

chhattisgarh news जिस पर एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना कबीर नगर पुलिस Kabir Nagar Police की संयुक्त टीम द्वारा आरोपियों की पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा मुखबीर द्वारा बताये वाहन की पतासाजी की जा रहीं थी, इसी दौरान टीम के सदस्यों द्वारा वाहन को थाना कबीर नगर क्षेत्रांतर्गत जरवाय बी.एस.यू.पी. कालोनी स्थित तालाब के पास आता देखकर रूकवाया गया। वाहन में 04 व्यक्ति सवार थे जिन्होंने पूछताछ में अपना नाम अजहरूद्दीनन कुरैशी उर्फ अजहर, अजय गौरे, कन्हैया गुर्जर एवं रूपेन्द्र सिंह चौहान होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा उनके वाहन की तलाशी लेने पर वाहन में गांजा रखा होना पाया गया।

गिरफ्तार आरोपी

01. अजरूद्दीन कुरैशी उर्फ अजहर पिता शेख मोहम्मद कुरैशी उम्र 28 वर्ष निवासी एल.आई.जी. 1423 वीरसावरकर नगर हीरापुर जरवाय एलियास हीरापुर, हाल पता- ब्लॉक नं 04 मकान नं 05 बी.एस.यु.पी. कालोनी जरवाय, थाना कबीर नगर रायपुर।

02. अजय गौरे उर्फ बॉबी पिता कैलाश गौरे उम्र 25 वर्ष निवासी जे 05 ब्लाक रोटरी नगर टाटीबंध रायपुर, हाल ब्लाक नं 4 मकान नं 19 बी.एस.यु.पी. कालोनी जरवाय, थाना कबीर नगर रायपुर।

03. कन्हैया गुर्जर पिता महेन्द्र गुर्जर उम्र 25 साल निवासी ग्राम सुपा तह. बयाना थाना रूदावन जिला भरतपुर राजस्थान।

04. रूपेन्द्र चौहान पिता शिवनाथ चौहान उम्र 19 साल निवासी ग्राम मैनपुर चुरा पोस्ट मैनपुर चुरा थाना रूदावन जिला भरतपुर राजस्थान।

Related Posts