छत्तीसगढ़

Raipur: भारतीय बौध्द महासभा ने प्रतिभावान बच्चों का मोमेंटो प्रशस्तिपत्र से किया सम्मानित

रायपुर। भारतीय बौद्ध महासभा जिला ईकाई रायपुर द्वारा आयोजित कैरियर एवं गाइडेंस कार्यक्रम में विद्यार्थियों को मोटिवेशनल स्पीकर प्रोफेसर डाॅ के.पी. यादव ने सफलता के लिए लगातार प्रयास एवं अनुशासन को जीवन में लाना अनिवार्य बताया। उपयुक्त विषय का चयन, सभी विषयों की महत्वता पर गाईड किया। प्रतियोगिता परिक्षाओं के लिए सही तैयारी कैसे किया जाय जानकारी दी। कार्यक्रम के आरंभ में भंते मेतान्द द्वारा बुध्द वंदना कर माल्यार्पण किया गया। अतिथि गण बी, एस, जागृत प्रदेश अध्यक्ष भारतीय बौद्ध महासभा, संजय गजघाटे ज्वाइन डायरेक्टर उद्योग विभाग, भोजराज गौरखेडे़ प्रदेश महासचिव भारतीय बौद्ध महासभा, का स्वागत जिला समिति के सदस्यों द्वारा किया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला ईकाई के अध्यक्ष प्रकाश रामटेके ने कार्यक्रम के उद्देश्यों को बताया। सेमिनार में पंजाब नेशनल बैंक CAC PNB से भोई एवं रेबती रंजन बेहरा, ने हायर एजुकेशन के लिए एजुकेशनल लोन कैसे प्राप्त करे एवं इसकी आवश्यकता पर संपुर्ण जानकारी प्रदान की। मिलिंद माटे ने बैंक के द्वारा अन्य सुविधाओं का विस्तार से वर्णन किया, ज्वाइन डायरेक्टर संजय गजघाटे ने विद्यार्थियों को काॅन्फिडेंस के साथ सभी परिक्षाओं के इन्टरव्यू फेस करने कहा। कार्यक्रम में इस वर्ष के 10 वी एंव 12 वी के मेधावी बच्चों को मोमेंटो एवं प्रस्तिपत्र देकर अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का संचालन विजय गजघाटे ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में जी.एस.मेश्राम जिला कोषाध्यक्ष, मकरंद घोडेस्वर, मदन मेश्राम, दिलिप टेम्भुर्णे, विजय चौहान, राहुल रामटेके, हितेश गायकवाड़, भावेश परमार,महेश बोरकर,दिलीप टेंभुरने ने अमुल्य समय दिया। कार्यक्रम के विशेष सहयोगी निलंकंठ, करूणा वासनिक, मोतीमाला कोल्हेकर, सुरेन्द्र गोंडाने जी, नरेन्द्र बोरकर, अरूण वंजारी, अनिल घरडे,अनिल टेंभुरने,प्रदीप रंगारी, मनोहर घोड़ेसवार,नन्दलाल गौरखेडे़, विलाश मेश्राम, जागेश गड़पायले, केशव सिंगनापुरे, संजय टेंभुरने,वैशाली मेश्राम, संध्या बड़ोले, सुनंदा बघेल वैशाली गंवई, नन्दा आई गजघाटे, मंजुशा माटे,अविनाश थुल और समाज के बुध्द जीवी लोग सेकड़ो की संख्या में उपस्थित थे।

Share this

Kailash Jaiswal

"BBN24 News - ताजा खबरों का सबसे विश्वसनीय स्रोत! पढ़ें छत्तीसगढ़, भारत और दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, खेल, व्यवसाय, मनोरंजन और अन्य अपडेट सबसे पहले।"

Related Articles

Back to top button