रायपुर कलेक्टर ने की प्रेसवार्ता, जिले में बनाए गए हैं 1869 मतदान केंद्र

Share this

रायपुर। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद चुनाव की तैयारियों को लेकर कलेक्टर सर्वेश्वर भूरे ने प्रेसवार्ता में जानकारी साझा की. उन्होंने कहा, रायपुर जिले में 7 विधानसभा हैं. पिछले चुनाव से जिले में 2 लाख 60 हजार वोटर बढ़े हैं. जिले में 1869 मतदान केंद्र हैं. शहरी मतदान केंद्र ज्यादा हैं. एक मतदान केंद्र में औसत 1006 मतदाता हैं. जिले में 6 संवेदनशील मतदान केंद्र हैं. जिले में 18 वर्ष वाले 45 हजार मतदाता हैं. वहीं 22 साल वाले 1 लाख 10 हजार मतदाता हैं.

कलेक्टर भूरे ने बताया, 1869 मतदान केंद्र में से 934 में सीसीटीवी से मॉनिटरिंग होगी. जिले में 72 संगवारी मतदान केंद्र बनाए गए हैं. 69 फ्लाइंग स्कार्ट की टीम होगी. जिले में 140 लोगों की एक टीम है, जो राजनीतिक दलों की खर्च का आकलन करेगी. सर्वेश्वर भूरे ने बताया, इस बार जितनी भी मतदान केंद्र में रेड कोस्टिंग होगा, वह केंद्र सीसीटीवी से लैस रहेगा. 7 मतदान केंद्र आदर्श मतदान केंद्र 7 होंगे. जिले में पर्याप्त संख्या में ईटीवीएम उपलब्ध है. इस बार 69 स्टेरिक्स टीम बनेगी और घेरा बंदी करेंगे. नामांकन परिसर में फोम लिए जायेंगे. 7 विधानसभा के फोम करेंटर परिसर में लिए जाएंगे.उन्होंने बताया, मतदान दल और एमर्जेसी सर्विसेज को पोस्टर बैलेट के माध्यम से मतदान कराया जाएगा. इसकी नई व्यवस्था है. बुजुर्गों के लिए 80 प्लस वाले लोगों के लिए दो लोगों का पोलिंग दल बनेगा. वीडियो ग्राफर, सुरक्षा कर्मी के साथ शेड्यूल दिया जाएगा. 935 मतदान केंद्रों में वेब कास्टिंग की जाएगी. CO ऑफिस में मॉनिटरिंग की जाएगी.

Related Posts