देशबड़ी खबर

बारिश ने मचाया हाहाकार… बाढ़ से अब तक 46 की मौत, 16 लाख से ज्यादा लोग हुए प्रभावित

असम 04 जुलाई 2024:  देशभर में हो रही बारिश ने अब अपना रौद्र रूप दिखाना शुरू कर दिया है। भारी बारिश की वजह से जगह-जगह जल भराव हो गया। जिस वजह से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। वहीं असम में विनाशकारी बाढ़ का कहर जारी है। बुधवार को बाढ़ ने आठ और लोगों की जान ले ली, जिससे इस साल राज्य में बाढ़ से मरने वालों की कुल संख्या 46 हो गई है। बुधवार शाम तक बाढ़ ने 29 जिलों के 2800 गांवों के 16.25 लाख लोगों को प्रभावित किया था। असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एएसडीएमए) की रिपोर्ट के अनुसार, सोनितपुर जिले के तेजपुर राजस्व क्षेत्र में दो लोगों की मौत हो गई जबकि मोरीगांव के मायोंग, डिब्रूगढ़ के नहरकटिया, दरांग के पब मंगलाडी, गोलाघाट के देरगांव, बिश्वनाथ के हलेम और तिनसुकिया के मार्गेरिटा में एक-एक व्यक्ति की डूबने से मौत हुई है।

लापता हुए लोग

इसके अलावा सोनितपुर, शिवसागर और गोलाघाट जिलों में तीन अन्य लोग लापता हैं तथा उनके बाढ़ के पानी में बह जाने की आशंका है। प्रशासन, राज्य आपदा मोचन बल, राष्ट्रीय आपदा मोचन बल, आपात सेवा और वायु सेना राज्य के विभिन्न हिस्सों में बचाव एवं राहत अभियान में शामिल है। वहीं बाढ़ के कारण बारपेटा, विश्वनाथ, कछार, चराईदेव, चिरांग, दारांग, धेमाजी, डिब्रूगढ़, गोलाघाट, जोरहाट, कामरूप मेट्रोपोलिटन, कार्बी आंगलोंग, करीमगंज, लखीमपुर, माजुली, मोरीगांव, नगांव, नलबाड़ी, शिवसागर, सोनितपुर, तमुलपुर, तिनसुकिया और उदालगुड़ी जिले प्रभावित हैं। राजधानी रायपुर में मुस्लिम महासभा आज, आरंग, बिरनपुर और कवर्धा में हुई घटनाओं के विरोध में एकजुट होगा समाज

Share this

Kailash Jaiswal

"BBN24 News - ताजा खबरों का सबसे विश्वसनीय स्रोत! पढ़ें छत्तीसगढ़, भारत और दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, खेल, व्यवसाय, मनोरंजन और अन्य अपडेट सबसे पहले।"

Related Articles

Back to top button