RO.NO. 01
देश

रेलवे की नई पहल, RailOne ऐप से टिकट लेने पर मिलेगा 3% डिस्काउंट—जानें कब से लागू होगा ऑफर

Ro no 03

नई दिल्ली: रेल यात्रियों को डिजिटल भुगतान के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से भारतीय रेलवे ने अनारक्षित टिकट व्यवस्था में एक नई सुविधा जोड़ने का फैसला किया है। अब सामान्य श्रेणी के यात्री यदि RailOne ऐप के माध्यम से ऑनलाइन भुगतान कर टिकट लेते हैं, तो उन्हें टिकट मूल्य में तीन प्रतिशत तक की छूट का लाभ मिलेगा।

रेल मंत्रालय की ओर से जारी दिशा-निर्देशों के अनुसार यह सुविधा सीमित अवधि के लिए लागू की जा रही है। योजना के तहत 14 जनवरी 2026 से 14 जुलाई 2026 के बीच RailOne ऐप से बुक किए गए जनरल टिकट पर यह छूट स्वतः लागू होगी। यात्रियों को अलग से किसी कूपन या प्रोमो कोड का उपयोग नहीं करना होगा।

रेलवे ने इस योजना के सुचारु क्रियान्वयन के लिए रेलवे सूचना प्रणाली केंद्र (CRIS) को तकनीकी व्यवस्था अपडेट करने के निर्देश दिए हैं, ताकि टिकट बुकिंग के समय ही छूट की गणना अपने आप हो सके। अधिकारियों का मानना है कि इससे डिजिटल टिकटिंग को बढ़ावा मिलेगा और स्टेशन काउंटरों पर निर्भरता कम होगी।

इस नई व्यवस्था में खास बात यह है कि अब केवल आर-वॉलेट ही नहीं, बल्कि यूपीआई, डेबिट कार्ड और अन्य डिजिटल भुगतान माध्यमों से टिकट लेने वाले यात्रियों को भी छूट का फायदा मिलेगा। पहले जहां कैशबैक की सुविधा सीमित विकल्पों तक थी, वहीं अब इसे व्यापक रूप देकर ज्यादा यात्रियों तक पहुंचाने की कोशिश की जा रही है।

रेलवे अधिकारियों के अनुसार, यह पहल खासतौर पर उन यात्रियों के लिए लाभकारी होगी जो रोजाना लोकल और पैसेंजर ट्रेनों से सफर करते हैं। RailOne ऐप को पहले से ही अनारक्षित टिकट, प्लेटफॉर्म टिकट और अन्य सेवाओं के लिए एकीकृत डिजिटल प्लेटफॉर्म के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है, और यह नया कदम इसे और ज्यादा उपयोगी बनाएगा।

 

Share this

Kailash Jaiswal

"BBN24 News - ताजा खबरों का सबसे विश्वसनीय स्रोत! पढ़ें छत्तीसगढ़, भारत और दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, खेल, व्यवसाय, मनोरंजन और अन्य अपडेट सबसे पहले।"

Related Articles

Back to top button