रेल कनेक्टिविटी में सुधार: बिलासपुर–नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस की दैनिक सेवा पर रेल मंत्री का आश्वासन

रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी और उत्तर भारत के बीच बेहतर रेल कनेक्टिविटी सुनिश्चित करने के लिए बिलासपुर–नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस को दैनिक चलाने की मांग उठी है। प्रदेश के प्रतिनिधिमंडल ने संसद में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर राजधानी एक्सप्रेस की फ्रीक्वेंसी बढ़ाने का अनुरोध किया।
दो दिन की बजाय रोजाना चलाने का आग्रह
प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि वर्तमान में यह ट्रेन सप्ताह में केवल दो बार चलती है। दैनिक संचालन से छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के यात्रियों को तेज़, सुगम और विश्वसनीय यात्रा सुविधा मिलेगी। इससे यात्रा समय की बचत होगी और सीट उपलब्धता में भी सुधार होगा।

रेल मंत्री ने दिया आश्वासन
केंद्रीय रेल मंत्री ने इस मांग पर सकारात्मक प्रतिक्रिया दी और जल्द ही राजधानी एक्सप्रेस को प्रतिदिन चलाने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के यात्रियों को बेहतर सुविधा देना रेलवे की प्राथमिकता है।
यात्रियों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद
यदि राजधानी एक्सप्रेस अब रोजाना चलती है, तो यह कदम छत्तीसगढ़ के लिए एक बड़ी उपलब्धि साबित होगा। इससे प्रदेश की राष्ट्रीय राजधानी से कनेक्टिविटी मजबूत होगी और यात्रियों को सुविधाजनक यात्रा विकल्प मिलेंगे।



