
भाटापारा। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के रायपुर मंडल अंतर्गत भाटापारा रेलवे कॉलोनी स्थित क्वार्टर नंबर-21 में रविवार 04 जनवरी 2026 को एक रेलवे कर्मचारी की मृत्यु का मामला सामने आया है। मृतक की पहचान नागभूषण (51 वर्ष), निवासी रेलवे कॉलोनी भाटापारा के रूप में हुई है, जो बीएसएसई रेल पथ भाटापारा के अंतर्गत एमसीएम ग्रेड-1 (वेल्डर) के पद पर कार्यरत थे।
घटना की सूचना मिलते ही रेलवे सुरक्षा बल एवं रेल पथ विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। इसके पश्चात स्थानीय पुलिस थाना भाटापारा शहरी द्वारा आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी की गई तथा शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक अवकाश पर थे और घटना के समय अपने रेलवे आवास में मौजूद थे। घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। पुलिस द्वारा मर्ग क्रमांक 01/26 दिनांक 04.01.2026, धारा 194 बीएनएसएस के तहत प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए आगे की कार्रवाई कर रही है।



