RO.NO. 01
व्यापार

छत्तीसगढ़ में रेल नेटवर्क प्रभावित, जनवरी के आखिरी सप्ताह 14 ट्रेनों पर ब्रेक

Indian Railways : छत्तीसगढ़ में रेल यात्रियों को एक बार फिर असुविधा का सामना करना पड़ेगा। रेलवे ने राज्य से होकर गुजरने वाली कई लोकल और मेमू ट्रेनों के संचालन में बदलाव किया है। राजनांदगांव–नागपुर रेल सेक्शन में तीसरी और चौथी लाइन को जोड़ने के लिए चल रहे इंफ्रास्ट्रक्चर कार्य के चलते यह फैसला लिया गया है। इसी कार्य के तहत तुमसर रोड यार्ड में नॉन इंटरलोकिंग का तकनीकी काम प्रस्तावित है, जो 24 जनवरी से 31 जनवरी 2026 तक जारी रहेगा।

रेलवे प्रशासन के अनुसार, इस अवधि में कुल 14 मेमू और पैसेंजर ट्रेनों को पूर्ण रूप से रद्द किया गया है। वहीं कुछ लोकल ट्रेनें अपने गंतव्य तक न जाकर बीच के स्टेशनों पर ही समाप्त होंगी। इसके अलावा दो ट्रेनों के संचालन में देरी भी दर्ज की जाएगी। इसका सीधा असर दैनिक यात्रियों, नौकरीपेशा लोगों और छात्रों पर पड़ने की संभावना है, जो रोजमर्रा के सफर के लिए इन ट्रेनों पर निर्भर रहते हैं।

जानकारी के मुताबिक, 24 से 31 जनवरी के बीच तुमसर रोड–तिरोडी, तिरोडी–तुमसर रोड, इतवारी–तिरोडी, बालाघाट–इतवारी–तिरोडी और इतवारी–बालाघाट मार्ग की पैसेंजर व मेमू सेवाएं नहीं चलेंगी। वहीं 28 से 31 जनवरी के दौरान दुर्ग–गोंदिया, गोंदिया–दुर्ग, डोंगरगढ़–गोंदिया और इतवारी–गोंदिया रूट पर चलने वाली मेमू ट्रेनों का संचालन भी प्रभावित रहेगा।

रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे यात्रा पर निकलने से पहले संबंधित ट्रेन की स्थिति की जानकारी अवश्य प्राप्त करें और जरूरत पड़ने पर वैकल्पिक परिवहन की व्यवस्था करें। हालांकि रेलवे अधिकारियों का कहना है कि यह अस्थायी परेशानी है और कार्य पूरा होने के बाद इस सेक्शन में ट्रेनों की गति, समयपालन और यात्री सुविधाओं में उल्लेखनीय सुधार देखने को मिलेगा।

Share this

Kailash Jaiswal

"BBN24 News - ताजा खबरों का सबसे विश्वसनीय स्रोत! पढ़ें छत्तीसगढ़, भारत और दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, खेल, व्यवसाय, मनोरंजन और अन्य अपडेट सबसे पहले।"

Related Articles

Back to top button