छत्तीसगढ़बड़ी खबर

दुर्ग: कारोबारी के ठिकानों में दी दबिश

रायपुर/दुर्ग 24 मई 2024:  सवा सौ करोड़ के कस्टम मिलिंग प्रोत्साहन घोटाले मामले में ईडी (ED) ने प्रदेश में 5 ठिकानों पर दबिश दी है। यह जांच कल से चल रही। इनमें 2 दुर्ग 2 रायपुर और 1 खरोरा शामिल हैं। राइस कारोबारी और छग प्रदेश राइस एसो. के पूर्व महासचिव प्रमोद अग्रवाल (Pramod Agarwal) को भी घेरा है। उसके राइस मिल (Rice Mill), ऑफिस और निवास पर जांच चल रही है। businessman कारोबारी प्रमोद अग्रवाल (businessman Pramod Agarwal) के 2 खरोरा और 1 रायपुर स्थित ठिकाने शामिल हैं। दुर्ग में एक कारोबारी के 2 ठिकाने जो मार्कफेड के पूर्व एमडी मनोज सोनी से जुड़े है। ईडी द्वारा गिरफ्तार रोशन चंद्राकर (Roshan Chandrakar) से पूछताछ में मिले क्लू के बाद यह कार्यवाही की गई है।

आईएएस विश्नोई और कारोबारी सूर्यकांत से पूछताछ कर रही EOW

अवैध कोल परिवहन केस में ईओडब्ल्यू ने पहले से ही जेल में बंद निलंबित IAS समीर विश्नोई और कारोबारी सूर्यकांत तिवारी (Suryakant Tiwari) को गिरफ्तार किया है। दोनों से पूछताछ के लिए कोर्ट से रिमांड मांगी गई थी। कोर्ट से 3 जून तक दोनों की रिमांड ईओडब्ल्यू (EOW ) को मिली है। इन दोनों के अलावा पहले से ही निलंबित आईएएस रानू साहू (IAS Ranu Sahu) और राप्रसे की अधिकारी सौम्या चौरसिया भी ईओडब्ल्यू की रिमांड पर है। अब चारों को आमने-सामने बिठाकर पूछताछ की जाएगी। फिर सभी को एक साथ कोर्ट पेश किया जाएगा। सभी आरोपी तकरीबन डेढ़ साल से इस मामले में जेल में बंद है।

Share this
RO.NO. 13129/116

Kailash Jaiswal

"BBN24 News - ताजा खबरों का सबसे विश्वसनीय स्रोत! पढ़ें छत्तीसगढ़, भारत और दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, खेल, व्यवसाय, मनोरंजन और अन्य अपडेट सबसे पहले।"

Related Articles

Back to top button