,

मानहानि मामले में राहुल गांधी कोर्ट में नहीं हुए पेश, वकील ने मांगा अंतिम मौका, अब इस दिन होगी सुनवाई

Share this

सुल्तानपुर 02 जुलाई 2024:  मानहानि के मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सुल्तानपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट में सुनवाई हुई. इस दौरान राहुल गांधी कोर्ट में पेश नहीं हो सके. उनके वकील काशी प्रसाद शुक्ला ने कोर्ट से अंतिम मौका देने की अपील की. इस पर अदालत ने अगली सुनवाई 26 जुलाई को तय की है.

सुनवाई के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी के वकील काशी प्रसाद शुक्ला ने कोर्ट को बताया कि उनके मुवक्किल सदन की कार्यवाही में व्यस्त हैं ऐसे में वह कोर्ट में पेश नहीं हो सकते हैं. वकील ने कोर्ट से आगे का समय मांगा. जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया. इसके बाद अब मामले की अगली सुनवाई 26 जुलाई को होगी.

जानिए पूरा मामला

बता दें कि 8 मई को कर्नाटक के बेंगलुरु में एक चुनावी सभा के दौरान राहुल गांधी ने अमित शाह को लेकर अभद्र टिप्पणी की थी. राहुल के बयान से आहत होकर जिले के कोतवाली देहात थाना अंतर्गत हनुमानगंज निवासी भाजपा नेता विजय मिश्रा ने अगस्त 2018 में राहुल के खिलाफ MP/MLA कोर्ट में परिवाद दायर किया था.

Related Posts