Ragneeti Wedding Reception : शादी के बाद परिणीति-राघव की रिसेप्शन से आई पहली तस्वीर, मनीष मल्होत्रा-सानिया मिर्जा ने पार्टी की बढ़ाई रौनक

Ragneeti Wedding Reception : परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी के बाद पहली तस्वीर सामने आ चुकी है. यह तस्वीर वेडिंग रिसेप्शन से सामने आई है, जिसमें कपल बेहद खूबसूरत दिख रहा है.वहीं, इस पार्टी से कई मेहमानों की भी तस्वीरें आई हैं.हैदराराबाद : बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा बीती 24 सितंबर को उदयपुर के शाही महल लीला पैलेस में शादी के बधंन में बंध गए. परिणीति और राघव की शादी में कई बॉलीवुड और राजनीतिक मेहमानों ने दस्तक दी और खूब इन्जॉय किया. फैंस को कपल की शादी की तस्वीरों का इंतजार है और इससे पहले कपल के बीती रात हुए वेंडिग रिसेप्शन से तस्वीरें सामने आ चुकी हैं.सानिया मिर्जा बहन के साथपरिणीति ने अपने वेडिंग रिसेप्शन में पिंक रंग की साड़ी पहनी हुई है और पिंक रंग का ही चूड़ा पहना है. मांग में सिंदुर और चेहरे पर जिंदगी की नई शुरुआत की मुस्कान नजर आ रही है. इधर, राघव चड्ढा ब्लैक टक्सीडो में एकदम जेंटलमैन की तरह दिख रहे हैं. वहीं, वेडिंग रिसेप्शन से फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा और पूर्व टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने आईवरी कलर ड्रेस पहनी है.
लड़के वालो को गेस्ट
मनीष मल्होत्रा
सानिया मिर्जा24 सितंबर की शाम 7 बजे के बाद हुए वेडिंग रिसेप्शन से परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की तस्वीरें वायरल होने लगी. वहीं, धीर-धीरे मेहमानों ने भी अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करनी शुरू कर दी.इधर, परिणीति चोपड़ा को वेडिंग लहंगा तैयार करने वाले फैशन डिजाइन मनीष मल्होत्रा ने भी आधा रात ब्लैक रंग के कॉस्ट्यू में वेडिंग रिसेप्शन से अपनी शानदार तस्वीर शेयर की.वहीं, अपने बहन के साथ बेस्टी परिणीति चोपड़ा की शादी में पहुंचीं पूर्व टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने शाद में शरारा तो वहीं, रिसेप्शन में आइवरी कलर की खूबसूरत ड्रेस पहनी थी.सानिया मिर्जा ने शादी की तरह वेडिंग रिसेप्शन से भी शीशे के सामने से तस्वीरें शेयर की हैं.वहीं, राघव चड्ढा के फैशन डिजाइनर अंकल पवन सचदेवा भी शादी में फुल ऑफ स्टाइल में नजर आए थे.