छत्तीसगढ़
ग्राम सुहेला दुर्गा पंडाल के पास युवक की हत्या, पुलिस व्यवस्था पर सवाल

भाटापारा:- भाटापारा जिले के ग्राम सुहेला में दुर्गा पंडाल के पास बीती रात एक सनसनीखेज वारदात सामने आई। अज्ञात हमलावरों ने एक व्यक्ति की बेरहमी से हत्या कर दी।
जानकारी के अनुसार, दुर्गा पंडाल में हजारों श्रद्धालु मौजूद थे और माहौल पूरी तरह भीड़भाड़ वाला था। इसके बावजूद अज्ञात हमलावरों ने वारदात को अंजाम दिया और मौके से फरार हो गए। मृतक की शिनाख्त की जा रही है, वहीं हत्या का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो सका है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि इतनी भारी भीड़ और आयोजन के बावजूद पुलिस व्यवस्था पूरी तरह चरमराई हुई नजर आई। पंडाल परिसर और आसपास सुरक्षा के कड़े इंतजाम न होने पर लोगों ने नाराजगी जताई है।
फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि हमलावरों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।