IAS राजेश सुकुमार टोप्‍पो का प्रमोशन

Share this

रायपुर 09 जुलाई 2024 : छत्‍तीसगढ़ कैडर के 2005 बैच के आईएएस राजेश सुकुमार टोप्‍पो IAS Rajesh Sukumar Toppo को राज्‍य सरकार ने पदोन्‍नत promoted कर दिया है। टोप्‍पो को सचिव के पद पर पदोन्‍नत करने के साथ ही सरकार ने उन्‍हें जल संसाधन विभाग का सचिव बनाया गया है। सामान्‍य प्रशासन विभाग (जीएडी) ने आज ही इस संबंध में आदेश जारी किया है।

बता दें कि 2018 में प्रदेश में सत्‍ता परिवर्तन के बाद से ही टोप्‍पो को मंत्रालय में पदस्‍थ कर दिया गया था, लेकिन उन्‍हें कोई विभाग नहीं दिया गया था। कोविड महामारी के दौरान ओएसडी बनाया गया। राजस्‍व मंडल का सचिव बनाया गया था। राज्‍य में सत्‍ता परिवर्तन के बाद मौजूदा सरकार ने उन्‍हें जल संसाधन विभाग का विशेष सचिव (स्‍वतंत्र प्रभार) बनाया था।