छत्तीसगढ़
संतोषी नगर में निजी बांध क्षतिग्रस्त, समय रहते मरम्मत से टला बड़ा हादसा

बलरामपुर। बलरामपुर विकासखंड के संतोषी नगर गांव में एक निजी बांध में दरार पड़ने से गांव में अफरा-तफरी मच गई। बांध के टूटने से नीचे बसे तीन घरों और आसपास की फसलों को नुकसान होने का खतरा था।
गांव वालों ने तुरंत इसकी सूचना प्रशासन को दी। खबर मिलते ही एसडीएम और अफसर मौके पर पहुंचे और बांध की मरम्मत का काम शुरू कराया। समय रहते काम होने से बड़ा हादसा टल गया और लोगों ने राहत की सांस ली।
कुछ दिन पहले लुत्ती डैम टूटने से 7 लोगों की मौत हो चुकी है। इसी वजह से गांव के लोग पहले से ही डर में थे। अब प्रशासन ने बांध की मजबूती और गांव की सुरक्षा पर निगरानी बढ़ा दी है।