प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नवंबर में करेंगे छत्तीसगढ़ का दो बार दौरा,राज्योत्सव और डीजी कॉन्फ्रेंस में होंगे शामिल, कई विकास परियोजनाओं का करेंगे शुभारंभ

रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नवंबर माह में छत्तीसगढ़ का दो बार दौरा करेंगे। डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री 1 नवंबर को नवा रायपुर अटल नगर में आयोजित राज्योत्सव समारोह में शामिल होंगे और छत्तीसगढ़ की 25वीं स्थापना दिवस की शुरुआत करेंगे।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी राज्य के गौरवशाली 25 वर्षों की यात्रा को समर्पित भव्य समारोह में शामिल होंगे। साथ ही वे नए विधानसभा भवन, शहीद वीर नारायण सिंह संग्रहालय और “शांति शिखर” ब्रह्माकुमारी प्रशिक्षण केंद्र का लोकार्पण करेंगे।
इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 से 30 नवंबर तक फिर छत्तीसगढ़ आएंगे और नवा रायपुर में आयोजित डीजी कॉन्फ्रेंस में भाग लेंगे। यह सम्मेलन देशभर के पुलिस महानिदेशकों और सुरक्षा एजेंसियों का महत्वपूर्ण राष्ट्रीय आयोजन है।
राज्य सरकार के अनुसार, प्रधानमंत्री के दोनों दौरों को लेकर प्रशासनिक तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। राज्योत्सव के आयोजन को भव्य और ऐतिहासिक बनाने के लिए नवा रायपुर में सुरक्षा और व्यवस्थाओं की विस्तृत समीक्षा की जा रही है।



