अन्य खबरेंदेशबड़ी खबर

प्रधानमंत्री मोदी का सम्मान: ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर NDA सांसदों ने जताया आभार, विपक्ष पर भी जमकर बरसे पीएम

नई दिल्ली। संसद भवन परिसर में मंगलवार को हुई NDA संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विशेष रूप से सम्मान किया गया। यह सम्मान उन्हें ऑपरेशन सिंदूर और ऑपरेशन महादेव की सफलता के उपलक्ष्य में दिया गया। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पीएम मोदी को माला पहनाकर उनका स्वागत किया, जबकि उपस्थित सांसदों ने “हर-हर महादेव” और “भारत माता की जय” के नारों से पूरे माहौल को देशभक्ति से भर दिया।

ऑपरेशन सिंदूर पर पारित हुआ प्रस्ताव

बैठक में ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को लेकर एक प्रस्ताव पारित किया गया। इसमें कहा गया कि भारत न आतंकवाद को भूलता है और न माफ करता है। प्रस्ताव में हमारे सशस्त्र बलों के पराक्रम और सरकार के निर्णायक नेतृत्व को सलाम किया गया। सांसदों ने इस प्रस्ताव को तालियों की गूंज के साथ मंजूरी दी और देश की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के लिए सरकार का आभार जताया।

बिहार के SIR को लेकर विपक्ष पर निशाना

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में बिहार में वोटर्स लिस्ट रिविजन (SIR) को लेकर फैलाए जा रहे भ्रम पर बात की। उन्होंने कहा कि विपक्ष जनता को गुमराह करने की कोशिश कर रहा है, लेकिन देश की जनता सब देख रही है।

यह बैठक एनडीए सांसदों की संसद के मानसून सत्र के दौरान पहली और केंद्र में तीसरी बार सत्ता में आने के बाद दूसरी बैठक थी।

विपक्ष पर तीखा हमला

पीएम मोदी ने इस बैठक में विपक्ष पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा, “ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा कराना विपक्ष को भारी पड़ गया, इससे उनकी ही फजीहत हुई है।” उन्होंने व्यंग्य करते हुए कहा, “ऐसा विपक्ष कहां मिलेगा जो खुद ही अपना पैर पत्थर पर मारता है।”

राहुल गांधी पर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी का जिक्र

पीएम मोदी ने राहुल गांधी से जुड़े सुप्रीम कोर्ट के हालिया ऑब्जर्वेशन पर भी टिप्पणी की। उन्होंने कहा, “जब सुप्रीम कोर्ट ने खुद ही कह दिया है, तो फिर हम क्या कहें। ये तो खुद ही खुद को कठघरे में खड़ा करने जैसा है।”

तिरंगा यात्रा और खेल दिवस में भागीदारी की अपील

प्रधानमंत्री मोदी ने सांसदों से अपील की कि वे तिरंगा यात्रा और राष्ट्रीय खेल दिवस के कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें। उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह की भी सराहना की और कहा कि “लालकृष्ण आडवाणी के बाद अमित शाह सबसे लंबे समय तक गृह मंत्री बने हुए हैं। यह तो अभी शुरुआत है।”

11 साल की उपलब्धियों पर पुस्तक भेंट

बैठक में सभी सांसदों को ‘11 साल में 11 बड़े फैसले’ शीर्षक वाली एक पुस्तक भी भेंट की गई, जिसमें मोदी सरकार की 11 वर्षों की बड़ी उपलब्धियों और ऐतिहासिक निर्णयों का संक्षिप्त विवरण दिया गया है।

Share this

Kailash Jaiswal

"BBN24 News - ताजा खबरों का सबसे विश्वसनीय स्रोत! पढ़ें छत्तीसगढ़, भारत और दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, खेल, व्यवसाय, मनोरंजन और अन्य अपडेट सबसे पहले।"

Related Articles

Back to top button