राज्य निर्वाचन आयोग की प्रेस कांफ्रेंस शुरू: 10 नगर पालिक निगम,114 नगर पंचायतों में होगा चुनाव

राज्य निर्वाचन आयोग की प्रेस कांफ्रेंस शुरू: 10 नगर पालिक निगम,114 नगर पंचायतों में होगा चुनाव
Share this

रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस शुरू हो गई है, राज्य निर्वाचन आयुक्त अजय सिंह निकाय और त्रिस्तरीय पंचायतों के निर्वाचन कार्यक्रम की जानकारी दे रहे हैं. निकाय और त्रि -स्तरीय पंचायत चुनाव की तारीखों का ऐलान भी किया जाएगा.

10 नगर पालिक निगम, 49 नगर पालिका परिषद, 114 नगर पंचायतों में चुनाव होगा.  नगरीय निकाय का निर्वाचन EVM से और त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव बैलेट पेपर से होगा. नगर पालिकाओं में कुल 44 लाख 74 हजार 269 मतदाता होंगे,  जिसमें पुरुष मतदाता 22 लाख 525, महिला मतदाता 22 लाख 73 हजार 232 और अन्य मतदाताओं की संख्या 512 होगी.

कुल 5970 मतदान केंद्र बनाए जाएंगे. उप निर्वाचन के लिए 22 मतदान केंद्र, 1531 संवेदनशील मतदान केंद्र और 132 अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र बनाए जाएंगे.