राज्य युवा महोत्सव-2025 की तैयारी पूरी, बहतराई में सजेगा युवाओं का सांस्कृतिक मंच

बिलासपुर। न्यायधानी बिलासपुर में आगामी 23 दिसंबर से 25 दिसंबर 2025 तक आयोजित होने वाले राज्य युवा महोत्सव-2025 में प्रदेशभर से करीब 3100 युवा भागीदारी करेंगे। खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा यह आयोजन राज्य खेल प्रशिक्षण केंद्र बहतराई में किया जा रहा है। महोत्सव में जिला स्तरीय युवा उत्सव के विजेता प्रतिभागी 14 विधाओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। राज्य स्तर पर चयनित विजेता आगामी वर्ष होने वाले राष्ट्रीय युवा महोत्सव-2026 में छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व करेंगे।
इस तीन दिवसीय आयोजन की जानकारी देते हुए उप मुख्यमंत्री एवं खेल एवं युवा कल्याण मंत्री अरुण साव ने नवा रायपुर स्थित अपने निवास कार्यालय में आयोजित प्रेस-कॉन्फ्रेंस में बताया कि युवाओं को सांस्कृतिक गतिविधियों से जोड़ने, उनकी प्रतिभा को निखारने और राष्ट्रीय मंच उपलब्ध कराने के उद्देश्य से यह महोत्सव आयोजित किया जा रहा है। इस अवसर पर उन्होंने महोत्सव के पोस्टर का भी विमोचन किया। प्रेस-कॉन्फ्रेंस में राज्य युवा आयोग के अध्यक्ष विश्व विजय सिंह तोमर, खेल एवं युवा कल्याण विभाग के सचिव यशवंत कुमार, संचालक तनूजा सलाम सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने बताया कि प्रदेश के सभी जिलों में 24 नवंबर से 15 दिसंबर तक जिला स्तरीय युवा महोत्सव आयोजित किए गए थे। इन प्रतियोगिताओं में विजेता रहे प्रतिभागी अब राज्य स्तरीय महोत्सव में हिस्सा लेंगे। राज्य युवा महोत्सव में 8 दलीय और 6 एकल विधाओं की प्रतियोगिताएं होंगी। दलीय विधाओं में लोकनृत्य, पंथी नृत्य, राउत नाचा, सुआ नृत्य, करमा नृत्य, लोकगीत, रॉक बैंड और एकांकी शामिल हैं। वहीं एकल विधाओं में वाद-विवाद, कहानी लेखन, चित्रकला, कविता लेखन, नवाचार (साइंस मेला) और पारंपरिक वेशभूषा की प्रतियोगिताएं होंगी।
पुरस्कार राशि की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि दलीय विधाओं में प्रथम स्थान पर 20 हजार रुपये, द्वितीय पर 15 हजार रुपये और तृतीय स्थान पर 10 हजार रुपये दिए जाएंगे। एकल विधाओं में क्रमशः 5 हजार, 3 हजार और 2 हजार रुपये की पुरस्कार राशि निर्धारित की गई है। इसके अलावा महोत्सव में भाग लेने वाले प्रत्येक प्रतिभागी को 1,000 रुपये की प्रोत्साहन राशि भी प्रदान की जाएगी। लोकनृत्य, लोकगीत, वाद-विवाद, चित्रकला और कविता लेखन की विधाओं के विजेता नई दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय युवा उत्सव-2026 में हिस्सा लेंगे।

महोत्सव के दौरान सांस्कृतिक संध्याओं का भी आयोजन किया जाएगा। 23 दिसंबर को उद्घाटन समारोह के दिन शाम 5 से रात 8 बजे तक आरूग बैंड (अनुज शर्मा) की प्रस्तुति और नारायणपुर के प्रसिद्ध मल्लखंब दल का प्रदर्शन होगा। इसी दिन रात साढ़े 8 बजे बिलासपुर पुलिस ग्राउंड में कवि सम्मेलन आयोजित किया जाएगा, जिसमें प्रसिद्ध कवि डॉ. कुमार विश्वास सहित अन्य कवि काव्य पाठ करेंगे।
24 दिसंबर को शाम 6 बजे से काफिला बैंड और स्वप्निल लाइव बैंड की प्रस्तुति होगी, जबकि 25 दिसंबर को समापन दिवस पर सु आरू साहू और दायरा (बस्तर) बैंड अपनी प्रस्तुतियां देंगे। समापन समारोह में विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरित किए जाएंगे।
प्रेस-कॉन्फ्रेंस में खेल एवं युवा कल्याण विभाग की उप संचालक रश्मि ठाकुर सहित अनेक विभागीय अधिकारी भी मौजूद रहे।



