
भाटापारा। श्रीवृन्दावन कॉलोनी, तरेंगा रोड स्थित श्री आदिशक्ति जीण माता मंदिर अपने 10वें स्थापना वर्ष में प्रवेश कर रहा है। स्मृतिशेष हेतराम–मोहिनी बाई एवं स्मृतिशेष गिरधारी सोनी की प्रेरणा से निर्मित इस मंदिर में प्रतिवर्ष की तरह इस बार भी भव्य दो दिवसीय श्री जीण महोत्सव 2025 का आयोजन 15 और 16 नवम्बर को किया जाएगा। मंदिर परिसर में उत्सव को लेकर समस्त तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं।
15 नवम्बर, शनिवार – भजन संध्या
रात्रि 8 बजे से आयोजित होने वाली भजन संध्या में नीमच (मप्र) की प्रसिद्ध भजन गायिका कु. कनिका ग्रोवर अपनी प्रस्तुति देंगी। साथ ही रायपुर के सुरेश राजस्थानी द्वारा भजन एवं शीश श्रृंगार की विशेष प्रस्तुति होगी। कार्यक्रम की खास आकर्षण छत्तीसगढ़ के भजन सम्राट दुकालु यादव होंगे, जो भक्तिमय धुनों से वातावरण को आध्यात्मिक बना देंगे।
16 नवम्बर, रविवार – महा मंगलपाठ
दोपहर 12:30 बजे से महा मंगलपाठ का आयोजन होगा। जयपुर से पधारे मंगलपाठ वाचक रवीश सोनम सोनी अपनी वाणी से आध्यात्मिक अनुभूति कराएंगे। वहीं प्रसिद्ध भजन सम्राट मास्टर गुरु गुलशन भी अपनी प्रस्तुति से भक्तों को भक्ति रस में सराबोर करेंगे।
भव्य धार्मिक अनुष्ठान
महोत्सव के दौरान बाबा श्याम खाटू नरेश जी का अलौकिक श्रृंगार, माता जी का भव्य श्रृंगार, छप्पन भोग, चुनरी उत्सव, गजरा उत्सव तथा प्रसादी भंडारा का आयोजन किया जाएगा। भक्तों की सुविधा एवं उत्साह को देखते हुए मंदिर समिति ने पूरे कार्यक्रम को व्यवस्थित रूप से संपन्न कराने की व्यवस्था की है।
विशेष सूचना
मंगलपाठ में बैठने के इच्छुक श्रद्धालु पूर्व पंजीकरण कर काउंटर से टोकन नंबर अवश्य प्राप्त करें।
संपर्क: 9826190190, 9806570500, 9826135837, 9425213691



