भाटापारा
बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में पुलिस विभाग में तबादला आदेश जारी, भाटापारा शहर थाना के नए प्रभारी होंगे प्रवीण मिंज

बलौदाबाजार-भाटापारा। जिले में पुलिस विभाग द्वारा तबादला आदेश जारी करते हुए चार निरीक्षक एवं तीन उपनिरीक्षक का स्थानांतरण किया गया है। इस फेरबदल में भाटापारा शहर थाना प्रभारी का दायित्व अब प्रवीण मिंज को सौंपा गया है।
नए आदेश के तहत जिले के विभिन्न थानों में निरीक्षक और उपनिरीक्षकों को नई जिम्मेदारियां दी गई हैं। स्थानांतरण के बाद अब भाटापारा शहर थाना में प्रवीण मिंज प्रभारी की जिम्मेदारी संभालेंगे। उम्मीद जताई जा रही है कि उनके नेतृत्व में शहर की कानून व्यवस्था और भी मजबूत होगी।
पुलिस विभाग के इस नए तबादला आदेश से जिले के थानों में कार्यशैली और कानून व्यवस्था में सुधार आने की संभावना है।