शिक्षक, ज्ञान, संस्कार व प्रेरणा के स्रोत प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज संस्थान में शिक्षक दिवस पर सम्मान समारोह

भाटापारा। प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज संस्थान द्वारा शिक्षक दिवस के अवसर पर “शिक्षक, ज्ञान, संस्कार व प्रेरणा के स्रोत” विषयांतर्गत भव्य शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में अपर कलेक्टर अभिषेक गुप्ता, तहसीलदार यशवंतराज, नायब तहसीलदार अभिषेक अग्रवाल, अनुविभागीय पुलिस अधिकारी तारेश साहू, शिक्षक संघ के अध्यक्ष अशोक शर्मा, नगर पालिका परिषद के प्रकाश व खाद्य विभाग की सभापति दीपा दशरथ साहू उपस्थित रहे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अपर कलेक्टर अभिषेक गुप्ता ने अपने छात्र जीवन के अनुभव साझा किए। उन्होंने कहा कि शिक्षक राष्ट्र निर्माण की सबसे मजबूत नींव रखते हैं। शिक्षक स्वयं एक ही स्थान पर खड़े रहते हुए अपने शिष्यों को मंज़िल तक पहुंचाते हैं। शिक्षा वही है जो जीवन को सफल और सार्थक बनाती है।
तहसीलदार यशवंतराज ने कहा कि शिक्षा हमारे देश के नौनिहालों को तैयार करती है, जिनके बल पर एक मजबूत राष्ट्र की नींव रखी जाती है।

आज समाज में जो भी उच्च पदों पर आसीन हैं, उनके पीछे कहीं न कहीं शिक्षक का योगदान रहता है। नायब तहसीलदार अभिषेक अग्रवाल ने कहा कि विद्यार्थी जीवन में शिक्षक ही हमें दुनिया में पहचान दिलाते हैं। प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज संस्थान द्वारा शिक्षक सम्मान कार्यक्रम आयोजित करना सराहनीय पहल है। यह संस्थान अध्यात्म और संस्कृति की शिक्षा के माध्यम से एक संस्कारित समाज के निर्माण में अहम भूमिका निभा रहा है।

संस्थान की ओर से मंजू दीदी ने 250 से अधिक संख्या में उपस्थित शिक्षकों और नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षक बच्चों के चरित्र निर्माण के साथ उन्हें गुणवान बनाते हैं। शिक्षक वह दीपक हैं जो स्वयं जलकर दूसरों के जीवन में प्रकाश फैलाते हैं।कार्यक्रम के दौरान उपस्थित शिक्षकों को सम्मानित किया गया और समाज में उनकी भूमिका पर प्रकाश डाला गया।



