गंजा कर बदमाशों को पुलिस ने सिखाया सबक, निकाला जुलूस भी

Share this

दुर्ग। राह चलते किसी भी व्यक्ति को चाकू मारकर उनसे रुपये छीन लेने वाले तीन बदमाशों को पुलिस ने अच्छा सबक सिखाया। तीनों आरोपित इतने ज्यादा ढीठ थे कि वे पुलिस के सामने ही बोल रहे थे कि वे कैंप और खुर्सीपार क्षेत्र के दादा हैं और आगे चलकर अपने नाम का डर पैदा करना चाहते हैं।

आरोपितों के इरादों को चकनाचूर करने के लिए पुलिस ने उनका सिर मुंडवाया और पूरे बाजार में कान पकड़कर उनका जुलूस निकाला। जब पुलिस की सख्ती हुई तो तीनों आरोपित रोते हुए यह बोलते नजर आए कि अपराध करना पाप है। इसके बाद पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेजा।

चाकूबाजी के आरोप में पुलिस ने तीन आरोपित धनराज धनराज निर्मलकर (19) निवासी दुर्गा मंदिर के पास नंदैय्या पारा जोन-3 खुर्सीपार, एस विनय उर्फ बल्लू (19) निवासी सड़क आठ स्वीपर मोहल्ला देना बैंक के पीछे खुर्सीपार और बी सीमर राव (19) निवासी दुर्गा मंदिर के पास मिनी माता नगर खुर्सीपार को गिरफ्तार किया। तीनों आरोपितों ने 20 मई की भोर में परशुराम चौक केनाल रोड पर हारून रशीद नाम के व्यक्ति को चाकू मार दिया था।

Related Posts