अन्य खबरेंदुर्घटनाबड़ी खबर

पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 10 किलो गांजा जब्त, अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार

Advertisement

कवर्धा। ने नशे के अवैध कारोबार के विरुद्ध बड़ी सफलता हासिल करते हुए अंतरराज्यीय गांजा तस्करों के एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है। कार्रवाई में करीब 10.065 किलोग्राम गांजा जब्त कर चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। यह पूरी कार्रवाई पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र सिंह (भा.पु.से.) के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेन्द्र बघेल व श्री पंकज पटेल के मार्गदर्शन तथा डीएसपी श्री संजय ध्रुव के पर्यवेक्षण में थाना चिल्फी पुलिस द्वारा अंजाम दी गई।

पायलटिंग कर रहे थे तस्कर, लेकिन पुलिस की तैयारी रही पुख्ता

पुलिस को विश्वसनीय सूचना प्राप्त हुई कि दो स्कूटियों में सवार चार युवक चिल्फी-बोड़ला मार्ग से होकर जबलपुर की ओर भारी मात्रा में गांजा लेकर जा रहे हैं। इनमें से एक स्कूटी का उपयोग पुलिस चेकिंग की निगरानी (पायलटिंग) के लिए किया जा रहा था, ताकि मुख्य स्कूटी पर गांजा लेकर चल रहे साथी को समय रहते सतर्क किया जा सके।

सूचना के आधार पर एनएच-30 पर स्थित चेक पोस्ट पर घेराबंदी की गई। थोड़ी ही देर में स्कूटी क्रमांक MP 20 ZK 7484 वहां पहुंची, जो पुलिस को देखकर भागने लगी। तत्परता दिखाते हुए पुलिस टीम ने उसका पीछा कर उसे रोका। इसके कुछ ही समय बाद दूसरी स्कूटी MP 20 ZU 8278 पर दो युवक पहुंचे, जिन्हें तत्काल हिरासत में लिया गया।

तलाशी में 10 किलो से अधिक गांजा बरामद

दोनों स्कूटियों की तलाशी लेने पर डिक्की और बैग से कुल 10.065 किलोग्राम गांजा पांच पैकेटों में बरामद हुआ, जिसे विधिवत ज़ब्त किया गया। पूछताछ में आरोपियों ने गिरोह के चार सदस्यों की पहचान उजागर की:

  • सोनू उर्फ सूरज, पिता छोटे सिंह ठाकुर (उम्र 21), निवासी जबलपुर

  • राहुल ठाकुर, पिता कोदू ठाकुर (उम्र 20), निवासी जबलपुर

  • अंकित पटेल, पिता कुंजीलाल पटेल (उम्र 25), निवासी आधारताल, जबलपुर

  • अमर खरे, पिता गुड्डू खरे (उम्र 23), निवासी आधारताल, जबलपुर

चारों आरोपियों के विरुद्ध थाना चिल्फी में एनडीपीएस एक्ट की धारा 20(बी)(ii)(बी) के तहत मामला दर्ज कर उन्हें विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक प्रक्रिया में प्रस्तुत किया गया है।

कबीरधाम पुलिस की सतर्कता से बड़ी तस्करी नाकाम

यह कार्रवाई कबीरधाम पुलिस द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे सतत अभियान का हिस्सा है। पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेन्द्र सिंह ने टीम की तत्परता और सूझबूझ की सराहना की है तथा आम नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें। सूचना देने वाले व्यक्तियों की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।

Share this

Kailash Jaiswal

"BBN24 News - ताजा खबरों का सबसे विश्वसनीय स्रोत! पढ़ें छत्तीसगढ़, भारत और दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, खेल, व्यवसाय, मनोरंजन और अन्य अपडेट सबसे पहले।"

Related Articles

Back to top button