पीएम ने किया बड़ा फैसला, 16 साल से कम उम्र के लिए सोशल मीडिया पर रोक

कैनबरा: ऑस्ट्रेलिया ने 16 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए दुनिया का पहला सोशल मीडिया बैन लागू किया है। प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने इस कदम को बच्चों के बचपन को सुरक्षित रखने और माता-पिता को मानसिक शांति देने वाला बताया। यह बैन बुधवार से पूरे देश में लागू हो गया है।
नवंबर 2024 में फेडरल पार्लियामेंट द्वारा पास किए गए कानूनों के तहत, फेसबुक, इंस्टाग्राम, स्नैपचैट, थ्रेड्स, टिकटॉक, ट्विच, एक्स, यूट्यूब, किक और रेडिट जैसी 10 प्रमुख सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को 16 साल से कम उम्र के बच्चों के अकाउंट बनाने से रोकने के लिए ‘उचित कदम’ उठाने होंगे।
सरकार का कहना है कि इससे सोशल मीडिया के नकारात्मक प्रभाव—जैसे हिंसक कंटेंट, महिलाओं के प्रति नफरत, खाने की बीमारियों और आत्महत्या को बढ़ावा देने वाला कंटेंट—से बच्चों को बचाया जा सकेगा। 2025 में किए गए अध्ययन में पाया गया कि 10-15 साल के 96% बच्चे सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं, और उनमें से 70% हानिकारक सामग्री के संपर्क में आए थे।
प्रधानमंत्री अल्बनीज ने कहा कि बैन का उल्लंघन करने पर सजा बच्चों या उनके माता-पिता को नहीं होगी, बल्कि जिम्मेदारी प्लेटफॉर्म पर होगी। गंभीर या बार-बार उल्लंघन करने वाले प्लेटफॉर्म पर 49.5 मिलियन ऑस्ट्रेलियाई डॉलर (लगभग 32.8 मिलियन डॉलर) तक का जुर्माना लगाया जाएगा।
सरकार ने यह भी स्वीकार किया कि उम्र की पुष्टि करने वाली तकनीक को सभी नाबालिग अकाउंट की पहचान करने में कुछ समय लगेगा। इस कदम से ऑस्ट्रेलिया में बच्चों के डिजिटल जीवन को सुरक्षित बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण बदलाव आया है।



