Share this
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेहद दिलचस्प अंदाज में आज तेजस फाइटर जेट में उड़ान भरी है. उन्होंने कर्नाटक स्थित बेंगलुरु एयरबेस से तेजस से उड़ान भरी. ‘मेक इन इंडिया’ पर प्रधानमंत्री का बड़ा जोर है. इसके साथ ही आज पीएम मोदी ने बेंगलुरु में ‘मेक इन इंडिया’ के तहत मल्टी-रोल फाइटर जेट को मंजूरी दी है.रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता के लिए भारत ने कई पहलें शुरू की हैं. कहा जाता है कि मेक इन इंडिया इनिशियेटिव ने भारत की इस पहल को बड़ा पुश दिया है. भारत अपनी रक्षा जरूरतों का एक बड़ा हिस्सा विदेशों से आयात करता है. अब कोशिश है कि स्थानीय स्तर पर ही हथियारों का निर्माण हो, ताकि इससे अन्य देशों पर भारत की निर्भरता कम हो.आत्मनिर्भर भारत पहल के सकारात्मक परिणाम देखे भी गए हैं, जिससे विदेशी रक्षा खरीद पर निर्भरता कम भी हुई है. इससे भारत की रणनीतिक और आर्थिक क्षमताओं को मजबूती मिली है. दूसरे देशों से रक्षा खरीद पर खर्च का हिस्सा 2018-19 में 46 फीसदी से घटकर दिसंबर 2022 तक 36.7 फीसदी रह गया है.
इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट की मानें तो मेक इन इंडिया इनिशियेटिव के तहत भारतीय रक्षा निर्माताओं ने 70,500 करोड़ रुपए के हथियार बेचे हैं, जिनमें सबसे खास ब्रह्मोस मिसाइल शामिल हैं. इनके अलावा भारतीय कंपनियों ने नौसेना के लिए इलेक्ट्रॉनिक वॉर सिस्टम और समुद्री अभियानों के लिए हेलिकॉप्टर का निर्माण भी किया है. इनके अलावा वायु सेना ने सुखोई SU-30 MKI जेट के लिए लंबी दूरी के स्टैंड-ऑफ हथियार को भी मंजूरी दी है.