छत्तीसगढ़

27 % वेतन वृद्धि नहीं मिलने से संविदा स्वास्थ्य कर्मियों में आक्रोश, स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी ने कहा – जल्द मिलेगी खुशखबरी

रायपुर 26 जून 2024: छत्तीसगढ़ प्रदेश एनएचएम कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष अमृत राव भोंसले के नेतृत्व एवं प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अमित मिरी व कौशलेश तिवारी के मार्गदर्शन में प्रतिनिधिमंडल ने आज स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल से मुलाकात की. इस दौरान मंत्री को एक बार फिर 27 प्रतिशत वेतन वृद्धि एवं ग्रेड पे सहित 18 मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया. इस दौरान मंत्री श्यामबिहारी ने कहा, एनएचएम वालों को बहुत जल्द 27 प्रतिशत वेतन वृद्धि की खुशखबरी मिलेगी और हड़ताल की जरूरत नहीं पड़ेगी.

प्रतिनिधिमंडल ने मंत्री को बताया कि पहले भी मांगों को लेकर आग्रह किया था पर आज तक कोई निराकरण नहीं हुआ है. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन एवं एड्स नियंत्रण कार्यक्रम के संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों को अभी तक 27 प्रतिशत वेतन वृद्धि प्राप्त नहीं हुई है. ज्ञात हो कि जुलाई 2023 में बजट सत्र के दौरान सभी विभाग के संविदा कर्मचारियों को 350 करोड़ रुपए 27 प्रतिशत वेतन वृद्धि के लिए प्रदान किया गया था, जो आज तक स्वास्थ्य विभाग के इन कर्मचारियों को अप्राप्त है.

प्रतिनिधिमंडल ने बताया, 27 प्रतिशत वेतन नहीं मिलने के कारण कर्मचारियों में आक्रोश है. आगामी दिनों में बड़ा आंदोलन भी हो सकता है. प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि उनका स्वास्थ्य मंत्री से मुलाकात बहुत सकारात्मक रहा है और इसमें एक सप्ताह के भीतर कार्यवाही करने का भरोसा भी दिया गया. इस अवसर पर अमृत राव भोंसले जिलाध्यक्ष, एनएचएम गरियाबंद प्रशांत अवधिया, डॉ शंकर पटेल, डॉ योगेंद्र रघुवंशी, भूपेश साहू, लम्बोदर महतो,कमलेश ढीढी, योगेश साहू, लालिमा साहू, कविता जगत, धीरज शर्मा, भारत ठाकुर, टिकेश साहू, टिकेश बांसकर,दीपेश टाँडी, सौरभ गुप्ता आदि उपस्थित रहे

Share this

Kailash Jaiswal

"BBN24 News - ताजा खबरों का सबसे विश्वसनीय स्रोत! पढ़ें छत्तीसगढ़, भारत और दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, खेल, व्यवसाय, मनोरंजन और अन्य अपडेट सबसे पहले।"

Related Articles

Back to top button