देश
28 मई को नए संसद भवन का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी

दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 28 मई को नए संसद भवन का उद्घाटन करेंगे. लोकसभ सचिवालय के मुताबिक, स्पीकर ओम बिरला ने गुरुवार (18 मई) को पीएम मोदी से मुलाकात की और उन्हें नए संसद भवन के उद्घाटन के लिए आमंत्रित किया. बयान के मुताबिक, नए संसद भवन का काम रिकॉर्ड समय पूरा हुआ और नया भवन आत्मनिर्भर भारत का शानदार नमूना है. संयोग से 28 मई को वीर सावरकर की जयंती भी है.