
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज तीसरी बार पीएम पद की शपथ लेंगे। नरेन्द्र मोदी के शपथ समारोह को लेकर विपक्ष हमलावर हो रखी है। इस बीच प्रधानमंत्री पद के लिए मनोनीत नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने नरेन्द्र मोदी को विनाशकारी गठबंधन (एनडीए) का नेता बताया है।
इसके अलावा पीएम को लेकर पोस्ट करते हुए उन्होंने सेंगोल के साथ नए संसद भवन में प्रवेश करने को लेकर भी उनकी आलोचना की है।
कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा, “28 मई, 2023 याद है? यह वह दिन था जब नरेंद्र मोदी सेंगोल के साथ नए संसद भवन में प्रवेश किए थे, जिसके लिए 15 अगस्त 1947 का इतिहास गढ़ा गया था ‘न केवल मोदी के सम्राट होने के ढोंग को सही ठहराने के लिए बल्कि तमिल मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए भी।”
सेंगोल तमिल इतिहास का एक सम्मानित प्रतीक
रमेश ने कहा कि अब हम उस नाटक का परिणाम जानते हैं। सेंगोल तमिल इतिहास का एक सम्मानित प्रतीक बना हुआ है, लेकिन तमिल मतदाताओं और वास्तव में भारत के मतदाताओं ने मोदी के दावों को खारिज कर दिया है। कांग्रेस नेता ने दावा किया कि मोदी को बड़ी व्यक्तिगत, राजनीतिक और नैतिक हार का सामना करना पड़ा है। रमेश ने कहा कि मोदी को उस संविधान के आगे झुकने के लिए मजबूर किया गया है जिसे उन्होंने पिछले दशक में नष्ट कर दिया था।