Share this
BBN24 DESK वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद को “लोकतंत्र का मंदिर” बताते हुए विपक्षी दलों से नए संसद भवन के उद्घाटन में शामिल होने का आग्रह किया। उन्होंने कहा, “यहां तक कि प्रधानमंत्री भी संसद के कदमों पर झुककर प्रवेश करते हैं..कृपया फिर से सोचें, अपना रुख बदलें और समारोह में भाग लें।” यह 19 विपक्षी दलों द्वारा इस कार्यक्रम का बहिष्कार करने के लिए एक संयुक्त बयान जारी करने के बाद आया है।