राम नाम सप्ताह जुलूस को लेकर एसपी भावना गुप्ता ने संभाली कमान, मार्ग का किया निरीक्षण

भाटापारा। नगर में चल रहे अखंड राम नाम सप्ताह के समापन अवसर पर रविवार को भव्य जुलूस निकाला जाएगा। जुलूस को सफल और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन और पुलिस विभाग ने पूरी तैयारी कर ली है। सुरक्षा व्यवस्था की कमान स्वयं पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने संभाली।
रविवार को एसपी भावना गुप्ता ने राम दरबार के रथ में मत्था टेककर भगवान श्रीराम का आशीर्वाद लिया। इसके बाद उन्होंने नगर के प्रमुख मार्गों से गुजरने वाले जुलूस मार्ग का पैदल निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एसपी ने हर चौक-चौराहे, तंग गलियों और भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर सुरक्षा और यातायात व्यवस्था का जायजा लिया।
उन्होंने पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा सर्वोपरि है। जुलूस के दौरान पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की जाएगी, साथ ही यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए वैकल्पिक मार्ग भी तय किए गए हैं।
एसपी भावना गुप्ता ने आम नागरिकों और श्रद्धालुओं से अपील की कि वे जुलूस में शांतिपूर्वक और श्रद्धाभाव से शामिल हों तथा प्रशासन को सहयोग दें।
गौरतलब है कि अखंड राम नाम सप्ताह के दौरान भाटापारा नगर में सात दिनों तक भक्ति और भजन का अनवरत आयोजन होता रहा। समापन दिवस पर निकलने वाला राम दरबार का रथ नगर भ्रमण करेगा, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है। प्रशासन और पुलिस की संयुक्त तैयारियों से यह आयोजन भव्यता और शांति के साथ संपन्न होने की उम्मीद है।