Philips की धमाकेदार वापसी: भारतीय टेक मार्केट में जल्द उतरेगा नया प्रोडक्ट रेंज

नई दिल्ली: भारतीय टेक मार्केट में एक नया नाम हलचल मचाने के लिए तैयार है। Philips, जिसे अब तक आप टीवी, लाइटिंग और होम अप्लायंसेज़ ब्रांड के रूप में जानते आए हैं, जल्द ही स्मार्टफोन और अन्य डिजिटल गैजेट्स की दुनिया में बड़ी एंट्री करने जा रहा है। भारत में इसके नए मोबाइल, टैबलेट, लैपटॉप और स्मार्टवॉच की जिम्मेदारी Zenotel कंपनी संभालेगी।
दिलचस्प बात यह है कि घरेलू इलेक्ट्रॉनिक्स में Philips पहले से सक्रिय है, लेकिन Zenotel द्वारा लॉन्च होने वाले ये नए गैजेट्स उनकी मौजूदा लाइनअप से बिल्कुल अलग होंगे। पिछले कुछ हफ्तों से कंपनी लगातार अपने नए स्मार्टफोन और टैबलेट को लेकर सोशल मीडिया पर टीज़र जारी कर रही है। इसी दौरान Philips Pad Air नाम के संभावित टैबलेट से जुड़े स्पेसिफिकेशंस भी सामने आए हैं।
रिपोर्ट्स में बताया गया है कि कंपनी फिलहाल एंट्री-लेवल या बजट सेगमेंट पर फोकस कर रही है। लीक के मुताबिक Philips Pad Air में Unisoc T606 प्रोसेसर, 4GB RAM और 128GB स्टोरेज दिया जा सकता है। साथ ही इसमें 2K रेजोल्यूशन वाली 90Hz डिस्प्ले, 7000mAh बैटरी और 18W फास्ट चार्जिंग मिलने की उम्मीद है।
कंपनी अगले साल की शुरुआत में अपने नए प्रोडक्ट्स लॉन्च कर सकती है। आधिकारिक वेबसाइट पर स्मार्टवॉच, स्मार्टफोन, टैबलेट और लैपटॉप के लिए अलग-अलग सेक्शन दिख रहे हैं, हालांकि अभी इनमें से किसी की भी डिटेल लिस्ट नहीं की गई है। वहीं, फीचर फोन सेगमेंट की पूरी जानकारी साइट पर उपलब्ध है, जिससे यह संकेत मिलता है कि कंपनी एक साथ कई कैटेगरी में कदम रखने वाली है।
Zenotel ने X (पूर्व में Twitter) पर अपने नए डिवाइसेस की झलक वाले कई टीज़र भी शेयर किए हैं। हालांकि लॉन्च की सटीक तारीख और भारतीय बाजार में Philips की रणनीति को लेकर अभी आधिकारिक घोषणा का इंतज़ार है।

