छत्तीसगढ़
बलरामपुर में लागू हुआ “नो हेलमेट, नो पेट्रोल” अभियान, हेलमेट के बिना नहीं मिलेगा पेट्रोल

बलरामपुर: जिले में आज से “नो हेलमेट, नो पेट्रोल” अभियान लागू कर दिया गया है। अब किसी भी पेट्रोल पंप पर हेलमेट के बिना बाइक चालकों को पेट्रोल नहीं दिया जाएगा।
यह कदम सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने और हेलमेट पहनने के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए उठाया गया है।
जिला प्रशासन ने हेलमेट जागरूकता रैली का आयोजन कर लोगों को सुरक्षा नियमों के प्रति संवेदनशील बनाया।
कलेक्टर के निर्देशानुसार, नियमों का उल्लंघन करने वाले पेट्रोल पंप संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस अभियान से जिले में सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने की उम्मीद जताई जा रही है।