प्राथमिक स्कूल में चौथी कक्षा के छात्र से कराया गया कीटनाशक छिड़काव, शिक्षा विभाग की लापरवाही उजागर

बलरामपुर । बलरामपुर जिले से शिक्षा विभाग की लापरवाही का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। वाड्रफनगर विकासखंड के प्राथमिक शाला सोनहत गांव के चेरवा पारा में चौथी कक्षा के एक छात्र से स्कूल परिसर में मैदान की घास पर कीटनाशक दवा का छिड़काव कराया गया।
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि स्कूल समय पर छात्र को स्प्रे मशीन पकड़ा दी गई और उससे कीटनाशक का छिड़काव करवाया जा रहा है। बताया जा रहा है कि वीडियो में दिख रहा बच्चा कक्षा चौथी का छात्र है।
सेहत पर खतरे की आशंका
विशेषज्ञों का कहना है कि कीटनाशक का सीधे संपर्क में आना बच्चों के स्वास्थ्य के लिए बेहद खतरनाक हो सकता है। इससे बच्चे की त्वचा, फेफड़े और आंखों पर बुरा असर पड़ सकता है।
विभाग की चुप्पी
घटना सामने आने के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश है। उनका कहना है कि शिक्षा विभाग की यह लापरवाही बच्चों की जान को खतरे में डालने जैसी है। फिलहाल विभागीय अधिकारी इस पूरे मामले पर कुछ भी कहने से बच रहे हैं।