छत्तीसगढ़

जबदस्ती घर में घुस कर छेड़छाड़ करने वाल आरोपी को खैरागढ़ पुलिस ने पिपरिया वार्ड से किया गिरफ्तार, भेजा जेल

खैरागढ। जबदस्ती घर में घुस कर छेड़छाड़ करने वाल आरोपी को गिरफ्तार करने में मिली सफलता,पूर्व में भी आरोपी प्रार्थिया के साथ छेड़छाड़ के मामले में चला गया है, जेल आरोपीं को गिरफ्तार माननीय न्यायालय के आदेश पर भेजा गया जेल। इस प्रकार है कि प्रार्थिया ने थाना हाजिर आकर लिखित शिकायत पेश कर रिपोर्ट दर्ज करायी को शाम 04.30 बजे अपने घर में बर्तन साफ कर रही थी, उसी समय गांव का ही पिन्टू पटेल उर्फ धर्मराज पटेल पिता राम अवतार पटेल उम्र 29 साल साकिन वार्ड नं. 02 पिपरिया थाना खैरागढ़ जिला केसीजी (छ0ग0) घर में घुस कर जबरदस्ती गला दबाकर हाथ बांह स्तन पकड़कर बेईज्जती करने की नियत से छेड़छाड़ करना तथा शादी नही करोगे तो जान से मारने एवं पुरे गांव में बदनाम करने की धमकी दिया हैं।एक बार बिलासपुर चल हस्ताक्षर कर के केश वापस लेना बोल रहे थे।

इसके पूर्व भी आरोपी प्रार्थिया के साथ छेड़छाड़ किया है कि रिपोर्ट पर आरोपी के विरूद्व अपराध क्रमांक 456/2023 धारा 452,506,354(ख) भादवि0 पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारीयों को अवगत कराया गया। बाद पुलिस अधीक्षक जिला केसीजी अंकिता शर्मा (आईपीएस.), एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा पाण्डेय के निर्देशन में तथा पुलिस अनुविभागीय अधिकारी लालचंद मोहले के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी खैरागढ़ राजेश देवदास के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित कर विवेचना कार्यवाही के दौरान आरोपी पिन्टू पटेल उर्फ धर्मराज पटेल पिता राम अवतार पटेल उम्र 29 साल साकिन वार्ड नं. 02 पिपरिया थाना खैरागढ़ जिला केसीजी (छ0ग0) थाना खैरागढ़ में उपस्थित होना एवं विवेचना में सहयोग करने हेतु धारा 41(ए) द0प्र0सं0 एवं अन्य नोटिस दिया गया किन्तु आरोपी द्वारा विवेचना कार्यवाही में सहयोग नही किया गया। प्रकरण में कार्यवाही हेतु टीम गठीत कर रवाना किया गया।

जो आरोपी को मौके पर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही करते हुए आरोपी पिन्टू पटेल उर्फ धर्मराज पटेल पिता राम अवतार पटेल उम्र 29 साल साकिन वार्ड नं. 02 पिपरिया थाना खैरागढ़ जिला केसीजी (छ0ग0) को हिरासत में लिया गयाा।

बाद आरोपी से कड़ाई से पुछताछ करने पर अपना जुर्म करना स्वीकार किया,दिनांक 08ण्10ण्2023 को गिरफ्तारी का आधार बताकर विधिवत गिरफ्तार कर गिरफ्तारी की सूचना परिजन को दिया गया, बाद माननीय न्यायालय के आदेश पर ज्यूडिसियल रिमांड पर भेजा गया,उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना खैरागढ़ स्टाप उप निरीक्षक शक्ति सिंह सउनि0 बिरेंद्र चंद्राकर, गजाधर भुआर्य रमाकांत उपाध्याय प्रदीप यादव शैलेन्द्र पटेल, शिवलाल वर्मा, परमेश्वर वर्मा, लक्ष्मण साहू एवं समस्त थाना स्टाप की अहम भूमिका रही है।

Share this

Kailash Jaiswal

"BBN24 News - ताजा खबरों का सबसे विश्वसनीय स्रोत! पढ़ें छत्तीसगढ़, भारत और दुनिया की ब्रेकिंग न्यूज, राजनीति, खेल, व्यवसाय, मनोरंजन और अन्य अपडेट सबसे पहले।"

Related Articles

Back to top button